राजस्थान में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 25 लोगों के मरने की आशंका

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 25 लोगों के मरने की आशंका

राजस्थान में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 25 लोगों के मरने की आशंका( Photo Credit : ANI)

राजस्थान (Rajasthan) में बड़ा बस हादसा हो गया है. बूंदी जिले में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर बुधवार को सुबह एक बस नदी में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस बस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली में सेना तैनाती की मांग को खारिज किया, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा था पत्र

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतनलाल को शहीद का दर्जा देगी सरकार

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. शुरुआती खबरों के अनुसार, हादसे में कम से कम 25 लोगों के मरने की आशंका है, कई अन्य घायल हैं. बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Bus Accident Bundi cm-ashok-gehlot rajasthan
Advertisment