कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मैराथन बैठकों के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल का स्वरूप तैयार हो गया है. आज यानी सोमवार को सुबह 11.30 बजे राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. मंत्रिमंडल में 17 ऐसे विधायक होंगे जो पहली बार मंत्री पद संभालेंगे. वहीं, 7 विधायक है जो पहले किसी भी मंत्रिमंडल में हिस्सा नहीं रहे लेकिन इस बार उन्हें सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 7 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री पहली बार बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- राम मंदिर बनाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता
वहीं गठबंधन में शामिल आरएलडी से विधायक सुभाष गर्ग पहली बार भरतपुर से जीत कर आए हैं और आज वो बतौर राज्यमंत्री शपथ लेंगे.
ये संभावित विधायक बन सकते हैं कैबिनेट और राज्य मंत्री-
![publive-image publive-image]()
13 कैबिनेट मंत्री
बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, लालचंद कटारिया, डॉ रघु शर्मा, प्रमोद जैन भाया, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद.
10 राज्य मंत्री
गोविंद सिंह डोटासरा, श्रीमति ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया, भंवरसिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदणा, टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव, राजेंद्र यादव, सुभाष गर्ग.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली है, जबकि घटक दलों के साथ मिलकर यह संख्या 101 है. कांग्रेस के जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कई दिनों तक सस्पेंस रहा. आखिरकार अशोक गहलोत को राजस्थान की कमान मिली और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया.
Source : News Nation Bureau