राजस्थान के अजमेर बरसाती पानी से भरी नादी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

राजस्थान के अजमेर के वैशाली नगर स्थित ईदगाह क्षेत्र में बरसाती पानी से भरी नादी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

राजस्थान के अजमेर के वैशाली नगर स्थित ईदगाह क्षेत्र में बरसाती पानी से भरी नादी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पहले युवक को फोन कर घर से बुलाया, फिर गोली मार उतारा मौत के घाट

(सांकेतिक चित्र)

राजस्थान के अजमेर के वैशाली नगर स्थित ईदगाह क्षेत्र में बरसाती पानी से भरी नादी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो और बच्चों के शव भी नादी में होने की आशंका को देखते हुए सिविल डिफेंस व गोताखोरों की टीम द्वारा रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया लेकिन उनके कुछ हाथ नहीं लगा. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार मृतक ईदगाह निवासी भैरू पुत्र कल्याण बैरवा और अब्दुल गफ्फार पुत्र शेख हबीबुर्रहमान है. दोनों शाम को खेलते हुए ईदगाह में ही स्थित बरसाती नादी पर चले गए और उसमें नहाने के लिए उतर गए, उस दौरान संतुलन बिगड़ने से पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  मुंबई: प्रशासन की लापरवाही ने मासूम की जान को डाला खतरे में, खुले गटर में गिरा 3 साल का बच्चा

नादी की और अन्य बच्चे व क्षेत्रवासी गए तो उन्हें बच्चों के डूबने का पता चला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने नादी में डूबे दोनों बच्चों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया है.

children rajasthan rain ajmer
      
Advertisment