राजस्थान के जयपुर के जेएलएन रोड़ पर बिड़ला मंदिर के सामने आज भीषण सड़क हादसा हो गया.एक तेज रफ्तार बेकाबू हुई कार ने जेडीए चौराहे पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया. इस सड़क हादसे में टक्कर मारने वाली कार के अलावा एक अन्य कार व चार दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में दुपहिया वाहनों पर सवार करीब 6 महिला-पुरुष गंभीर घायल हो गए. जिनमे से 2 सगे भाईयों की उपचार के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में शामिल एक महिला समेत चार लोगों की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कांग्रेस के नेता और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
मृतकों की शिनाख्त डाक्टर पुनीत पाराशर व विवेक पाराशर के रुप में हुई है जो कि सगे भाई थे. मृतकों के पिता राजकुमार पाराशर जयपुर सेंट्रल जेल में सिपाही के रुप में तैनात है. स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसे के बाद अफरा तफरी का माहोल हो गया. वहां चीख पुकार मच गई.
यहा देंखे वीडियो-
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गांधी सर्किल की तरफ से आ रही थी. जिसने जेडीए चौराहे पर खड़े वाहनों को टक्कर मारी. इससे गाड़ियां आपस में भिड़ने से उसमें सवार लोग वहीं गिर पड़ेच. कुछ तो हवा में उछलकर करीब 20 फीट आगे जाकर गिरे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट गाड़ियों की हुई No Entry, उठाए गए ये सख्त कदम
दुर्घटना के बाद मौके पर ट्रेफिक जाम हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना की जांच कर रही है. एक और CCTV फुटेज आया सामने जिसमे गाड़ी की तेज रफ्तार नजर आ रही है.