Advertisment

वीडियो: जब BJP का मंच बन गया 'बिग बॉस' का घर, देखती रह गईं वसुंधरा राजे

झगड़े के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों विधायक हाथापाई पर उतारू हो गए और देखते ही देखते रैली का मंच युद्ध क्षेत्र में बदल गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव किया.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
वीडियो: जब BJP का मंच बन गया 'बिग बॉस' का घर, देखती रह गईं वसुंधरा राजे

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे

Advertisment

टीवी पर बिग बॉस के घर में आपने गाली गलौच, लड़ाई झगड़े खूब देखे और सुने होंगे. पर क्या कभी आपने राजनीति रैली के खुले मंच पर एक ही पार्टी के दो नेताओं को आपस में झगड़ते हुए देखा है. जी हां आपने सही सुना, घटना राजस्थान के अलवर में वसुंधरा राजे की रैली की है. जहां पर सीएम वसुंधरा राजे की उपस्थिती में बीजेपी के दो बड़े नेता रोहितेश शर्मा और देवी सिंह शेखावत आपस में लड़ने लगे. हद तो तब हो गई जब दोनों बीजेपी नेता आपस में हाथापाई करने लगे.

झगड़े के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों विधायक हाथापाई पर उतारू हो गए और देखते ही देखते रैली का मंच युद्ध क्षेत्र में बदल गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव किया.

और पढ़ें- राहुल गांधी काबिलियत नहीं परिवार की वजह से बने कांग्रेस अध्यक्ष: रविशंकर प्रसाद

आइए पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं. राजस्थान के अलवर में वसुंधरा राजे की रैली चल रही थी. पर अचानक ही मंच पर मौजूद बीजेपी के दो बड़े नेता रोहितेश शर्मा और देवी सिंह शेखावत आपस में लड़ने लगे. दोनों नेताओं के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई की वो हाथापाई करने लगे. इसके बाद वसुंधरा राजे के सुरक्षा कर्मी झगड़े को सुलझाते हुए शेखावत को मंच से नीचे ले जाते हैं. वीडियो में दोनों को बीच के झगड़े को साफ देखा जा सकता है. जब दोनों नेताओं से इस बारे में पूछा गया तब नेताओं ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार आरोप लगाते हैं.

इस पूरे मामले का वीडियो यहां देखें-

Source : News Nation Bureau

2 bjp minister fighting in vasundhara raje rally in alwar rajasthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment