क्‍या है गृह मंत्री अमित शाह का मास्‍टर प्‍लान, जैसलमेर से BSF की 14 कंपनियां रवाना

भारत प्रशासित कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां लगातार तैनात की जा रही है. राजस्थान के जैसलमेर से बीएसएफ (BSF) की रिर्जव कंपनियां रवाना हुई.

भारत प्रशासित कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां लगातार तैनात की जा रही है. राजस्थान के जैसलमेर से बीएसएफ (BSF) की रिर्जव कंपनियां रवाना हुई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
BSF Admit Card 2019 Released: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल एचसी एग्जाम 2019 का Admit Card हुआ जारी

जैसलमेर से BSF के 14 कंपनियां रवाना (फाइल फोटो)

भारत प्रशासित कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां लगातार तैनात की जा रही है. राजस्थान के जैसलमेर से बीएसएफ (BSF) की रिर्जव कंपनियां रवाना हुई है. जानकारी की मानें तो 15 रिजर्व कंपनियों के जवान और अधिकारी जम्मू-कश्मीर के लिए कूच किए हैं. इन्हें स्पेशल ट्रेन से भेजा गया है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि राजस्थान, गुजरात फ्रंटीयर से तकरीबन 45 से ज्यादा रिजर्व कंपनियां जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगी. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद घाटी में 100 कंपनियों की तैनाती की जा रही है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद घाटी में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है. हालांकि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य और ठीक है.

इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी के मंत्री ने कहा- नहीं मानेंगे तीन तलाक कानून, इस्लाम पर हमला है यह

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद लोगों को लगने लगा है कि बीजेपी सरकार आर्टिकल 35ए और आर्टिकल 370 को ख़त्म करने जा रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ़्ती ने आर्टिकिल 35ए को रद्द किए जाने पर नई दिल्ली को चेतावनी दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी केंद्र सरकार को आर्टिकल 35 ए हटाने से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा है.

Jammu and Kashmir Article 370 BSF Article 35A
Advertisment