राजस्थान: बैल को बचाने के चक्कर में पलटी मिनी बस, 12 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए.

राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राजस्थान:  बैल को बचाने के चक्कर में पलटी मिनी बस, 12 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

Road Accident( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के उस समय हुआ, जब महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रही एक मिनी बस एक बैल को बचाने के चक्कर में पलट गई. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क पर अचानक बैल आ गई जिसके कारण मिनी बस चालक ने अचानक ब्रैक लगाए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: चलती कार को निगली 'जमीन', Video देख हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

पुलिस ने बताया बताया कि हादसे में छह महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जबकि छह घायलों को नागौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि 12 मृतकों में से 10 की पहचान भगवान, सुमित्रा,पल्लीराम, मयूरी, रामप्रसाद, गोविंद, शिवप्रसाद, सिद्दी,सालू बाई और सुप्रिया के रूप में की गई है. 

Accident rajasthan Road Accident Bikaner
Advertisment