सचिन पायलट को लेकर भाजपा ने दिया बड़ा बयान

भाजपा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार को भरतपुर पहुंचे,इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी ने सचिन पायलट की प्रशंसा की है, तब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत परेशान हैं

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Sachin Pilot

सचिन पायलट को लेकर भाजपा ने दिया बड़ा बयान( Photo Credit : File Photo)

भाजपा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार को भरतपुर पहुंचे, यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा का कमल का फूल है और कमल के फूल में जितनी पत्तियां होती हैं, उतने ही नेता हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड तय करता है. भाजपा विश्व के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी ने सचिन पायलट की प्रशंसा की है, तब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत परेशान हो रहे हैं. सरकार का आलम यह है कि खुद उनके मंत्री अशोक चांदना ने मंत्री पद को जिल्लत का पद कह डाला था. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंता में रहते हैं कि मेरी कुर्सी बची रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार को प्रदेश के विकास की बिल्कुल चिंता नहीं है. 
कांग्रेस सरकार पर बरसे राठौर ने कहां कि सचिन पायलट की सरकार को गिराने की कोशिश में अहम भूमिका थी, फिर भी सचिन पायलट पर कार्रवाई करने से गहलोत सरकार क्यों डर रही है. सरकार को कार्रवाई करने से  किसने रोका है. इसके साथ ही भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के वॉयस सैंपल कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार भरतपुर की कॉपरेटिव बैंक घोटाले पर भी बोले. 

राठौर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भरतपुर संभाग में कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही खराब है. यहां आए दिन लूट-मर्डर, पुलिस पर हमले और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बिजली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि दिन में बिजली देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को दिन में सपने में तारे दिखाई दे रहे हैं. भरतपुर में सबसे ज्यादा कटौती हो रही है. राठौर ने आरोप लगाए कि 200 विधायक ट्रांसफर के तहत चांदी कूट रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भाजपा नेता बोले, सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेता
  • राहुल ने जब से पायलट की प्रशंसा की है गहलोत परेशान हैं

Source : Lal Singh Fauzdar

sachin-pilot Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot Ashok Gehlot Sachin Pilot News Ashok Gehlot vs Sachin Pilot
      
Advertisment