/newsnation/media/media_files/gqcdziyXJzzdPmRXnLpL.jpg)
Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के साथ स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.
उसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. इस बीच आक्रोशित भीड़ ने आगजनी कर कारों में आग लगा दी और जमकर पथराव किया. बिगड़ते हालातों के चलते प्रशासन ने उदयपुर समेत आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिया.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्र
पुलिस के मुताबिक, ये घटना भटियानी चोहट्टा इलाके के सरकारी स्कूल में घटी. जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के पीछे की वजह क्या थी इसके बारे में तत्काल पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिति बनी हुई है.
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Force deployed in the city after a clash broke out between two groups. The Udaipur district administration has imposed Section 144 to maintain law and order here.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 17, 2024
The district administration has issued an order to shut down the internet for 24 hours… pic.twitter.com/Iv0p7FOhbK
भीड़ ने पथराव कर की आगजनी
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद कुछ लोग शहर के मधुबन इलाके में इकट्ठे हो गए उसके बाद उन्होंने पथराव कर दिया. इस दौरान भीड़ ने तीन-चार कारों में आग लगा दी. जिसके बाद तनाव और बढ़ गया. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों के बाजार बंद करा दिए. इस दौरान कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें कई दुकानों के शीशे के दरवाजे टूट गए.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इलाके में बढ़ते तनाव के बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस ने सरकारी अस्पताल के बाहर जमा हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस को बल प्रयोग कर तितर-बितर किया. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के मुताबिक, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है.