भ्रष्टाचारी नेताओं का पैसा-संपत्ति जब्त कर खजाने में वापस लाएंगे : सीएम भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनाफाखोर चिंटफंड कंपनियों की संपत्तियों को बेचकर हम ठगी के शिकार हुए परिवारों को एक-एक पैसा लौटाएंगे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Bhagwant Mann

CM भगवंत मान( Photo Credit : News Nation)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार के तीन महीने के कार्यकाल की खूबियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ तीन महीने में ऐसे-ऐसे काम करके दिखाया है, जो रिवाईती पार्टियों की सरकार लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने के लिए आखिरी के तीन महीनों में करती है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमने मात्र तीन महीने में पंजाब से रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी पूरी तरह खत्म कर दी है. भ्रष्टाचारियों पर अब कार्रवाई हो रही है और उन्हें पकड़कर जेल भेजा जा रहा है.

चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों का पैसा ठगे जाने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनाफाखोर चिंटफंड कंपनियों की संपत्तियों को बेचकर हम ठगी के शिकार हुए परिवारों को एक-एक पैसा लौटाएंगे. किसी भी व्यक्ति को चिन्ता करने की जरुरत नहीं है.पंजाब सरकार आपके साथ है. आम लोगों के दिन-रात की मेहनत का पैसा हम डूबने नहीं देंगे.

रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह घराचों के पक्ष में प्रचार करने यहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने आप प्रत्याशी गुरमेल सिंह के साथ मलेरकोटला और मेहला कलां विधानसभा क्षेत्रों में 'रोड शो' किया किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जीताने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने मेहलकलां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों ठिकरीवाला से लेकर रायसर, चन्नणवाल, छीनीवाल कलां, महिल कलां, महिल खुर्द, पंडोरी, कुर्ड़, मनाल, पंजग्राइआं, बापला, कस्बा भराल, संदौड़, खुर्द, शेरगढ़ चीमा, कुठाला, भूदन, सिकंदरपुरा, कैलों, शेरवानी कोट और मलेरकोटला शहर में विभिन्न जगहों पर रोड शो निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित भी किया.

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बादल परिवार पर हमला बोला और कहा कि, " सुखबीर बादल 25 साल तक पंजाब पर शासन करने की बात करते थे, अब उनके पास सिर्फ तीन विधायक रह गए हैं. आज चुनाव प्रचार में अकाली दल के पोस्टरों में सुखबीर बादल की तस्वीर भी नहीं है, पूरा बादल परिवार ही गायब है. लोगों को धन्यवाद देते हुए मान ने कहा, "पिछले चुनाव में आपने बड़े-बड़े नेताओं का किला ध्वस्त कर दिया और आम आदमी पार्टी के साधारण उम्मीदवारों को जीताया. पंजाब हमेशा से बदवाव का प्रतीक रहा है और आपने हमेशा इसे साबित किया है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा, कांग्रेस और सिमरनजीत मान पर भी निशाना साधा. केन्द्र सरकार की विवादित योजना अग्निपथ पर मान ने भाजपा को लपेटा और कहा कि किसानों-मजदूरों के बाद अब मोदी सरकार नौजवानों के खिलाफ अग्निपथ नाम की यह काली योजना लेकर आई है. देश भर में इसका विरोध हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को नौजवानों के जीवन की कोई परवाह नहीं है. दूसरी तरफ कांग्रेसी अपने भ्रष्ट मंत्री धर्मसोत की भ्रष्ट सोच की रक्षा के लिए नारे लगा रहे हैं और भ्रष्टाचार को अपना अधिकार मानते हैं. वहीं सिमरनजीत सिंह मान सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं.

Advertisment

सेवा सिंह ठिकरीवाल महान देशभक्त और मानवाधिकारों के संरक्षक : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के प्रसिद्ध गांव ठिकरीवाल पहुंचे और वहां सेवा सिंह ठिकरीवाल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “सेवा सिंह ठिकरीवाल एक महान देशभक्त और मानवाधिकारों के सबसे बड़े संरक्षकों में से एक थे. उन्होंने दलित अधिकारों के लिए भी लम्बी लड़ाई लड़ी और संघर्ष करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी. सेवा सिंह ठिकरीवाल की शहादत मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हमारे बीच हमेशा एक मिसाल की तरह कायम रहेग.

HIGHLIGHTS

  • 25 साल राज की बात करने वाले सुखबीर बादल की तस्वीरें पोस्टरों से गायब
  • मोदी सरकार अब नौजवानों के खिलाफ अग्निपथ नामक काली योजना लाई
  • चिंटफंड कंपनियों की संपत्ति बेचकर पीड़ित परिवारों को एक-एक पैसा लौटाएंगे

back to the treasury CM Bhagwant Mann Punjab CM Bhagwant Mann assets of corrupt leaders
      
Advertisment