प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
पिछले तीन दिनों में प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में यह दूसरी रैली है। इससे पहले मोदी ने शुक्रवार को जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार के काम की तारीफ की थी।
LIVE अपडेट: पढ़िए, क्या बोल रहे हैं मोदी
# जिन्होंने अन्ना हजारे के साथ न्याय नहीं किया, ऐसे लोग बादल साहब के साथ न्याय करेंगे ऐसे उम्मीद नहीं की जा सकती है
# पंजाब में जब सकरार चुनी जाती है तो उसके साथ पूरे हिंदुस्तान का भाग्य जुड़ा होता है
# मैं आज कहता हूँ जिन लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है उन लोगों को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी
# दो साल में हम लोगों को भरपूर काम करने का मौका मिला है और पंजाब को ऊंचाइयों पर ले जाने में बादल साहब ने कोई कसर नहीं छोड़ी है
# पंजाब में आज एक अकेला अकाली दल है जो किसानों से जुड़ा हुआ दल है
# आज केंद्र में भाजपा और अकाली गठबंधन की ऐसी सरकार है जो किसानों को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाने का काम कर रही है
# पंजाब की धरती पर जल्द ही इथेनॉल बनाने के कारखाने लगेंगे : श्री नरेन्द्र मोदी
# जो लोग दिल्ली से जिस रस्ते से आये हैं उनको उसी रस्ते से वापस भेज दो और उनको कहो कि पहले दिल्ली कि जनता से किये वादे पूरा करो : पीएम
# एक दल के नेता पंजाब के सभी युवकों को नशेड़ी बता कर बदनाम करने का काम कर रहे हैं : पीएम नरेन्द्र मोदी
# कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के नौजवानों को आतंकवादी रंग से रंगने का पाप किया है : पीएम मोदी
दूसरी तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली भी चुनाव प्रचार के लिए पंजाब दौरे पर है। अपने एक दिवसीय दौरे में जेटली होशियारपुर, फगवाड़ा और राजा सांसी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
Source : News Nation Bureau