/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/16/tractor-race-77.jpg)
बेकाबू ट्रैक्टर ने लोगों को मारी टक्कर( Photo Credit : X/@thind_akashdeep)
Punjab Tractor Race: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. ट्रैक्टर रेस के दौरान एक भयानक हादसा हो गया. ये हादसा रेस के दौरान ट्रैक्टर के बेकाबू होने से हुआ है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद बुरी तरह घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. लेकिन फिर भी कुछ बेकाबू हुई ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर हादसे के वीडियो को @thind_akashdeep नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि, 'फगवाड़ा के गांव (डोमेली) में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी. यह हादसा मेले में ट्रैक्टर रेस के दौरान हुआ.' यह वीडियो आपके होश उड़ा देगा!
यहां देखें- ट्रैक्टर रेस के दौरान हादसे का वीडियो
Uncontrolled tractor rammed the few people in the village (Domeli) of Phagwara. The incident happened during a tractor race in the fair. pic.twitter.com/wsugp6Pqcu
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) June 15, 2024
वीडियो में क्या है दिखता?
वीडियो के शुरुआत में, दो ट्रैक्टर के बीच रेस होते हुए दिखती है. रास्ते के दोनों किनारों पर कई ट्रैक्टर खड़े हुए दिखते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी खड़े हुए दिखते हैं. ये सभी लोग ट्रैक्टर रेस का लुत्फ उठाने के लिए वहां पर इकट्ठा हुए थे. रेस के दौरान नीले रंग का ट्रैक्टर तो आगे निकल गया, लेकिन लाल का ट्रैक्टर जो उससे पीछे था, वो बेकाबू हो गया. इस बाद उसने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने लिया एक्शन
मेले में ट्रैक्टर रेस के दौरान हुए हादसे की खबर आग की तरह फैल गई. पूरे मेले में हड़कंप मच गया. इस दौरान किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर रेस में शामिल हुए तीन गाड़ियों को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने मामले में चार लोगों को भी अरेस्ट किया है. वहीं पुलिस ने घायलों के बारे में सूचना इकट्ठा की. फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि मामलूी रूप से घायलों उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Source : News Nation Bureau