पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों समेत तीन की ली जान, एक की हालत नाजुक

पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना में एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है.

पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना में एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Punjab Road Accident news

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर जिले के हाजीपुर कस्बे में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. यह हादसा बीती रात लगभग 10 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया. इस भयावह घटना में दो मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

Advertisment

गोलगप्पे खाकर लौट रहे थे घर

जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर के बाल्मीकि मोहल्ला निवासी गोरा नामक व्यक्ति अपने 5 वर्षीय भतीजे समीर और 3 साल की भतीजी परी के साथ स्कूटी पर सवार होकर गोलगप्पे खाने निकले थे. घर लौटते समय वह रास्ते में अपने मित्र आकाश के पास रुक गए. चारों सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर (ट्रक) ने सभी को रौंद डाला.

तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर

इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में आकाश, समीर, और परी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोरा को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर अमृतसर रेफर किया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. 

ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने ट्रक जब्त किया

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.  वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.  हाजीपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मृतकों के शवों को दसूहा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

इलाके में मातम का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में गहरा मातम पसरा हुआ है. मृतक बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे, जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

punjab Road Accident Punjab News road accident deaths
      
Advertisment