logo-image

लुधियाना में बोले शाह- पंजाब में नहीं चलाना कॉमेडी शो, यहां की सुरक्षा है अहम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 12.30 बजे एटा में रैली करेंगे जबकि 1.10 बजे फर्रूखाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. औरैया और दिबियापुर में भी उनकी जनसभा है.

Updated on: 13 Feb 2022, 04:54 PM

चंडीगढ़ :

Assembly Election 2022 : उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. इस बीच रविवार को कई दिग्गज अपनी-अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. जहां यूपी में योगी आदित्यनाथ एटा, फर्रूखाबाद, औरैया और दिबियापुर में जनसभा करने पहुंचेंगे वहीं अखिलेश यादव हाथरस, एटा और फिरोजाबाद रैली करेंगे. वहीं पंजाब में भी चुनावी सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को तेज कर दिया है. आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज पंजाब दौरे पर होंगी. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर में रोड शो और रैली करेंगे.

यह भी पढ़ें : TMC में आंतरिक कलह के बीच ममता का बड़ा कदम, नई वर्किंग कमेटी का ऐलान

रविवार का दिन पंजाब के लिए काफी अहम दिन है. आज कई दिग्गज पंजाब पहुंचकर अपनी-अपनी पार्टी के लिए रैली करते नजर आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे. वह लुधियाना में दोपहर 12.15 जनता के बीच अपनी बात रखने और वोट देने की अपील करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 पर शाह पटियाला पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम के 5.30 बजे शाह अमृतसर पहुंचेंगे और जनसभा में शामिल होंगे.

राजनाथ भी होंगे चुनावी प्रचार का हिस्सा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पंजाब में होने वाले चुनावी प्रचार का हिस्सा होंगे. वह बाराबंकी और रायबरेली के लोगों से बातचीत करेंगे. वह दोपहर के तीन बजे जगतपुर थाना क्षेत्र के करौती मैदान में BJP प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर के 12.20 बजे रामनगर,  2.00 बजे हैदरगढ़ और 3.35 बजे ऊंचाहार में जनसभा करेंगे. 

एटा में अखिलेश-योगी की टक्कर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 12.30 बजे एटा में रैली करेंगे जबकि 1.10 बजे फर्रूखाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. औरैया और दिबियापुर में भी उनकी जनसभा है. वह दिबियापुर में 3.30 बजे पहुंचेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद दौरा आज तीसरे चरण के तहत होने वाले मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. वह आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हाथरस के लिए रवाना होंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शाम तक कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में भी चुनावी जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद  देर शाम तक वह लखनऊ वापस आएंगे.

आज पंजाब दौरे पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज पंजाब दौरे पर होंगी. इस दौरान वो प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका आज कोटकपुरा, डेराबस्सी और धुरी, इन तीन जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.
  
अमृतसर में रोड शो करेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में रोड शो और रैली करेंगे. केजरीवाल सात दिन के पंजाब दौरे पर हैं. आज सुबह दस बजे केजरीवाल अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसके बाद अपने प्रत्याशी के लिए अमृतसर की विधानसभाओं में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. फिर कुछ जनसभाओं का संबोधन करने का भी कार्यक्रम है.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा हमने खत्म किया-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित नहीं-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

10 दिन में पुलवामा हमले का बदला लिया-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पंजाब की सुरक्षा अहम है-शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पंजाब को सुरक्षित एनडीए सरकार रख सकती है-शाह

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया-शाह

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

चन्नी पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकते-अमित शाह

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

पंजाब में कॉ़मेडी शो नहीं चलाना-अमित शाह


 

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

पंजाब हिंदुस्तान का जिगर है - अमित शाह

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

पंजाब वीर जवानों की धरती है- अमित शाह

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon


गृहमंत्री अमित शाह की लुधियाना में रैली

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

सपा की सरकार में दंगे होते थे और कर्फ्यू लगते थे-योगी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

खारे पानी की समस्या का समाधान करेंगे-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

एटा में 64 हजार किसानों का कर्ज माफ किया-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

सपा की सरकार में दंगे होते थे-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र को डार्क जोन बनाया था-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

यूपी के कोरोना प्रबंधन की तारीफ हुई-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

बेटियों की सुरक्षा के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

एसपी सरकार में माफिया राज था-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

कुछ लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे थे-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

हर घर में मीठा जल पहुंचाया जाएगा-योगी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

हमने कोरोना के जिन को बोतल में बंद कर दिया है-योगी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

दंगाइयों की संपत्ति जब्त होती रहेगी-योगी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों ने गरीबों की अनदेखी की-योगी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

माफिया पर बुलडोजर चलता रहेगा- योगी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

योगी- एटा में पहले गुंडों और अपराधियों का अड्डा था

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

एटा में मेडिकल कॉलेज बन रहा है-योगी

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

एटा में योगी की जनसभा शुरू

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

केजरीवाल-कांग्रेस ने जनता के लिए काम नहीं किया

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

केजरीवाल ने कहा- मुझे नहीं लगता कि BJP की 5 से ज्यादा सीटें आएंगीं, 5 सीटें भी ओवर स्टिमेटेड हैं

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

केजरीवाल ने कहा, ये भी चन्नी जी का चमत्कार है, खुद ही जांच करा ली, उन्हीं से जांच कराई जो शायद उस रेता चोरी में शामिल रहे हों, अपनी जांच कोई कैसे करा सकता है, वो भी 4 दिन में. उनके भतीजे ने कबूल कर लिया कि सारा पैसा चन्नी साहब का है, ईडी चन्नी साहेब को गिरफ्तार क्यो नहीं कर रही, नियम के मुताबिक़ तो ऐसा होना चाहिए

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

केजरीवाल ने कहा- गलत न्यूज फैलाई जा रही है अकाली दल द्वारा कि अगर हम (AAP) आए तो 10 साल से पुरानी गाड़ियां बंद की जाएगी. ऐसा कुछ नहीं है गलत बयान है ये

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

केजरीवाल ने कहा- चनन्नी को क्लीन चिट यानी उन्हीं अधिकारियों से जांच कराई जो वहीं के है, ये उनका 111 दिन का कमाल है, असली रिपोर्ट तब आएगी जब भगवन्त cm बन कर जांच करवाएंगे

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

अरविंद केजरीवाल-- चन्नी साहब दो सीटों से लड़ रहे है, हमने दोनों सीटों पर 3 बार सर्वे करवाये, चनन्नी साहब दोनों सीट हार रहे हैं. चमकौर साहब में आप 52% चनन्नी साहब 35 % पर

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

भगवंत मान ने कहा-वो कह रहे है केजरीवाल हरियाणा का है,जब आदमी बौखलाहट में आ जाते हैं तो वो पर्सनल हो जाते हैं

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

भगवंत मान ने कहा-दूसारी तरफ आम आदमी पार्टी है, सब एक है. एक दूसरे के परिवारों को प्रचार में लगा रखा है. जो ब्रेन ड्रेन हो हो रहा है,बेरोज़गारी,शिक्षा माफिया राज खत्म होने की बात कर रहे हैं


 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

भगवंत मान ने कहा-पंजाब में चुनाव  नजदीक आ गए हैं,सब अपना अपना प्रचार कर रही है,लेकिन जो कांग्रेस जो है वो सर्कस बन गई है. आपस मे लड़ाइयां हो रही है


 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान कर रहे प्रेस वार्ता