logo-image

JE पर हमला करने वाले बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, मंत्री हरभजन सिंह के ETO ने किया ये बड़ा ऐलान

पंजाब की नवनिर्वाचित भगवंत मान सरकार की ओर से 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त में देने के ऐलान के बाद भी बिजली चोरी रुक नहीं रही है. हालात ये है कि बिजली चोर घरों में मीटर लगने से बौखलाए हुए हैं.

Updated on: 21 Sep 2022, 08:53 PM

चंडीगढ़:

पंजाब की नवनिर्वाचित भगवंत मान सरकार की ओर से 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त में देने के ऐलान के बाद भी बिजली चोरी रुक नहीं रही है. हालात ये है कि बिजली चोर घरों में मीटर लगने से बौखलाए हुए हैं. इसी सिलसिले में फिरोजपुर में एक घर में मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) पर बिजली चोरी करने के आरोपियों ने जान लेवा हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भी हमला किया गया. इस हमले में JE को गंभीर चोटें आई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच बिजली मंत्री हरभजन सिंह के ETO ने बयान जारी कर मामले को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने फिरोजपुर में बिजली महकमे के JE पर हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO ने अपने बयान में कहा है कि कर्मचारियों से किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार ने मुफ्त बिजली का प्रावधान दिया है, बिजली चोरी घोर अपराध है. लिहाजा, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष बनने के बाद CM का पद छोड़ने के मूड में नहीं हैं गहलोत, कही यह बड़ी बात


JE के काम की जमकर की प्रशंसा
उन्होंने JE के काम की जमकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा होनी चाहिए. ऐसे कर्मचारी पंजाब की शान है, इन पर हमला होना निंदनीय है. उनकी ईमानदारी और लगन को मेरा नमन. इसके साथ ही मंत्री हरभजन सिंह के eto ने घायल JE से फोन पर बात कर इनका हालचाल भी जाना. गौरतलब है कि बिजली  चोरों के हमले में जेई के सिर पर गंभीर चोट आई है.