/newsnation/media/media_files/2025/02/16/0yjI4H8EGOXUWIQQfyZH.jpg)
अवैध प्रवासियों को लेकर आज अमृतसर पहुंचेगा तीसरा विमान Photograph: (Social Media)
US Deportation: अमेरिका से निर्वासित किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा विमान रविवार को अमृतसर पहुंचेगा. इससे पहले शनिवार (15 फरवरी) को दूसरी फ्लाइट अवैध प्रवासियों को लेकर पंजाब पहुंची थी. इस फ्लाइट में कुल 120 लोग सवार थे. इनमें सबसे अधिक अवैध प्रवासी पंजाब के थे. अवैध प्रवासियों को लेकर पहुंचे इस विशेष विमान ने शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. इस विमान में 60 से ज्यादा लोग पंजाब और 30 से अधिक लोग हरियाणा के शामिल थे.
पंजाब-हरियाणा के अलावा इन राज्यों के लोग भी शामिल
इनके अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भी नागरिक इस विमान से स्वदेश पहुंचे. बता दें कि अमेरिका की सत्ता में वापसी करने के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरत रहे हैं और उन्हें खोज-खोजकर उनके देश वापस भेज रहे हैं. अमेरिका से अब तक दो विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आ चुके हैं. पहला विमान 5 फरवरी को और दूसरा विमान 15 फरवरी को अमृतसर पहुंचा. दोनों विमानों से अब तक कुल 224 लोग भारत लाए जा चुके हैं.
5 फरवरी को आए थे 104 अवैध अप्रवासी
बता दें कि अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का पहला विमान 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था. इस विमान में कुल 104 लोग सवार थे. इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33 और पंजाब के 30 लोग भी शामिल थे. अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले इन लोगों में ज्यादातर अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश में बसना चाहते थे, लेकिन नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया.
रविवार को 157 लोग पहुंचेंगे भारत
अमेरिकी सेना का तीसरा विमान आज यानी रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. ये विमान 157 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आ रहा है. इस विमान में हरियाणा के 59, पंजाब के 52 और गुजरात के 31 लोग शामिल हैं. इनके अलावा कई अन्य राज्यों के लोग भी अमृतसर पहुंचेंगे.
डंकी रूट से अमेरिका में किया प्रवेश
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए इन लोगों में ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने 'डंकी रूट' से अमेरिका में प्रवेश किया था और सीमा पर पकड़े गए. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद देश में रहने वाले अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरतना शुरू हुई और उन्हें देश से निकाला जाने लगा. इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी अवैध प्रवासियों को सेना के विशेष विमान से उनके देश भेजने का निर्यण लिया है.