/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/04/pakistan-52.jpg)
पाकिस्तानी सेना का असली चेहरा( Photo Credit : न्यूज नेशन)
पाकिस्तानी सेना का असली चेहरा आज देखना को मिला. जिसमें वे अपनी घिनौनी करतूत से गरीब लोगों पर सितम ढाह रहा है. जिससे ये साफ होता है कि पाकिस्तानी सेना का यही असली चेहरा है. पंजाब के शेखपुरा में कुछ मजदूर रेत खनन का काम कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान के तीन-चार सेना आती है और मजदूरों से जबरन पैसे वसूली करने लगती है. एक मजदूर ने पैसे देने से इंकार किया तो सीधे 2 गोलियां उसके जिस्म में उतार दिया. गरीब मजदूर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना ने पाकिस्तानी सेना के क्रूर चेहरा को साफ कर दिया है.
قائم پور بہاولپور کےواقعے کہ تیسری ویڈیو
کچھ لوگ بکواس کررہے تھے کہ یہ ڈرامہ ہے
اس میں آرمی آفیسر اقرار کر رہا کہ ہمارے ساتھی سے غلطی ہوئی ہم کہیں نہیں جارہے۔۔اس طرح کے واقعات پر آواز اٹھانے والے کو غداری کا سرٹیفیکیٹ دیا جاتا ہے۔۔ pic.twitter.com/QmIXfq17XD
— Syeda Shehla shah 🐅 (@syedams1) November 3, 2020
पाकिस्तान सेना आए दिन भारतीय सीमा में घुसने की नाकाम कोशिश करती रहती है. बार-बार असफलता मिलने पर इस तरह की कायराना हरकत करने लगती है. रेत खनन के लिए मजदूर दिहाड़ी पर काम करने आते हैं, उससे जबरन वसूली करती है. आसपास के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया है. साथ ही लोगों से पीड़ित के न्याय की अपील कर रहे हैं. वहीं सईदा शेहला शाह ट्वीट के जरिए कहती हैं कि कुछ लोग कह रहे थे कि यह एक नाटक है. इसमें, सेना अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं कि गलती हमारे कॉमरेड ने की थी और हम कहीं नहीं जा रहे हैं. ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने वालों को देशद्रोह का प्रमाण पत्र दिया जाता है.
Source : News Nation Bureau