SYL: पंजाब के CM के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही की मांग संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
SYL: पंजाब के CM के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार

प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल बातचीत करते हुए (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही की मांग संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

Advertisment

बादल और उप मुख्यमंत्री की सार्वजनिक घोषणाओं को लेकर यह याचिका दायर की गई है कि वे सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) पर शीर्ष अदालत के फैसले का पालन नहीं करेंगे।

याचिकाकर्ता सतबीर हुड्डा की ओर से अधिवक्ता राकेश दाहिया ने मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया, जिस पर चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई यथासमय की जाएगी।

और पढ़ें: एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब के 42 कांग्रेस विधायको का इस्तीफा

इससे पहले एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि पंजाब को पड़ोसी राज्यों के साथ सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी के बंटवारे संबंधी समझौते को एकतरफा खत्म करने का कोई अधिकार नहीं है।

Source : News Nation Bureau

Prakash Singh Badal SYL Supreme Court punjab election
      
Advertisment