Advertisment

कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चार युवक की डूबने से मौत

चारों युवक कार से मध्य प्रदेश से पंजाब आ रहे थे, रास्ते में कार नहर में जा गिरी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चार युवक की डूबने से मौत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

पंजाब के फाजिल्का की मलोट रोड पर गंग कैनाल में एक कार गिर गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक मुक्तसर के गांव मिड्ढा के रहने वाले थे. जिनमें से एक की 18 अप्रैल को शादी होनी थी. चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. 12 अप्रैल को शुक्रवार की रात चारों युवक कार से मध्य प्रदेश से वापस अपने गांव आ रहे थे. कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. नहर में गिरने के बाद उनका कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब नहर के आसपास देखा गया तो वहां पर कार का बंपर गिरा पड़ा था. जिसको देखकर परिजनों को आशंका हुई और उन्होंने गोताखोरों की मदद से कार की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद गोताखोरों को पुल के नीचे बड़ी कार मिली. जिसमें चारों युवक मृतक पाए गए. 

यह भी पढ़ें - माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर ईओडब्ल्यू ने की एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

इस बारे में जलालाबाद के डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले ये युवक नहर में गिरे थे. हमने जब तलाश शुरू की तो इनकी कार नहर में गिरी हुई पाई गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चारों मृतक मुख़्तसर के गांव मिड्डा के रहने वाले थे. जो कंबाइन पर ड्राइवरी का काम करते थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

car shink Car Accident Ganges Canal madhya-pradesh punjab News State
Advertisment
Advertisment
Advertisment