पंजाब के फाजिल्का की मलोट रोड पर गंग कैनाल में एक कार गिर गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक मुक्तसर के गांव मिड्ढा के रहने वाले थे. जिनमें से एक की 18 अप्रैल को शादी होनी थी. चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. 12 अप्रैल को शुक्रवार की रात चारों युवक कार से मध्य प्रदेश से वापस अपने गांव आ रहे थे. कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. नहर में गिरने के बाद उनका कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब नहर के आसपास देखा गया तो वहां पर कार का बंपर गिरा पड़ा था. जिसको देखकर परिजनों को आशंका हुई और उन्होंने गोताखोरों की मदद से कार की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद गोताखोरों को पुल के नीचे बड़ी कार मिली. जिसमें चारों युवक मृतक पाए गए.
यह भी पढ़ें - माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर ईओडब्ल्यू ने की एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला
इस बारे में जलालाबाद के डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले ये युवक नहर में गिरे थे. हमने जब तलाश शुरू की तो इनकी कार नहर में गिरी हुई पाई गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चारों मृतक मुख़्तसर के गांव मिड्डा के रहने वाले थे. जो कंबाइन पर ड्राइवरी का काम करते थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau