New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/22/bibi-jagir-kaur-62.jpg)
Bibi Jagir Kaur( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bibi Jagir Kaur( Photo Credit : News Nation)
12 अप्रैल को वैशाखी पर पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब और पंजा साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए 818 श्रद्धालुओं में से काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोरोना संक्रमित होकर लौटे हैं. भारत पहुंचने पर जब उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया तो तकरीबन 200 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर वीरवार को पहुंचे इन श्रद्धालुओं का मोबाइल वैन में टेस्ट किया गया. एक साथ 200 श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर वे भड़क उठे. कुछ श्रद्धालुओं ने हेल्थ विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण पीएम मोदी ने रद्द किया प. बंगाल दौरा, करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
बड़ी संख्या में कोविड-19 पॉजिटिव निकलने पर कुछ यात्री भड़क गए और उन्होंने हेल्थ विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. उन्होंने कोरोना रिकॉर्ड से जुड़े सभी दस्तावेजों को फाड़ दिया और भागने की कोशिश करने लगे. श्रद्धालुओं पर डाक्टरों को गालियां तक देने का आरोप है. हालांकि श्रद्धालुओं का आरोप है कि मोबाइल वैन में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी ने शराब पी रखी थी. गुस्साए श्रद्धालुओं ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और टेस्ट रिपोर्ट्स फाड़ डाली. श्रद्धालुओं ने कहा कि वह भारत से निगेटिव गए थे तो दस दिन में पाजिटिव कैसे हो गए.
Some devotees who came back from Pakistan after celebrating Baisakhi have tested positive for Covid. As per health department's instructions, all of them will be quarantined: Bibi Jagir Kaur, president, SGPC pic.twitter.com/cmelJMVGgP
— ANI (@ANI) April 22, 2021
घटना की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय तक पहुंची तो सहायक सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने पुलिस कमिश्नर को सूचित किया. पुलिस कमिश्नर ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने फौरन स्थिति को संभाला. कोरोना पॉजिटिव श्रद्धालु निजी वाहनों और सरकारी बसों में स्वस्थ व्यक्तियों के साथ बैठकर घरों को लौट गए हैं. श्रद्धालु पंजाब सहित जम्मू, हरियाणा व दिल्ली से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- सभी को मिले मुफ्त वैक्सीन
एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि पाकिस्तान से लौटे यात्रियों में से कुछ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं कुछ यात्रियों द्वारा हेल्थ विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इन श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था नहीं कर सकता था तो उन्हें बताया होता. एसजीपीसी अपने स्तर पर वाहन भेजकर इन्हें सुरक्षित ढंग से होम आइसोलेट करवा देती.
HIGHLIGHTS