पंजाव के पठान कोट रेलवे स्टेशन(Pathankot railway station) पर संदेह के आधार पर रेलवे पुलिस(GRP) ने 6 लोगों को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पठान कोट रेलवे स्टेशन के सहायक सब- इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने कहा कि परिसर से संदेह के आधार पर हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उन सभी से पूंछताछ कर रही है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड अटैक के बाद देश में पुलिस के साथ-साथ जांच एजेंसियां भी सख्त हैं.
गौरतलब है कि निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 लोग घायल हो गए थे. वहीं जांच में पाया गया कि धमाके के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े थे.