SYL और सिख बंदियों पर आधारित गानों को बैन करने के मामले में विवाद

न गानों को बैन करने को लेकर शिरोमणि अकाली दल आज राज्यपाल से मुलाकात की. साथ ही शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग ने पूरे पंजाब भर में इन गानों को बैन करने को लेकर ट्रैक्टर मार्च जिला मुख्यालयों पर निकाला.

न गानों को बैन करने को लेकर शिरोमणि अकाली दल आज राज्यपाल से मुलाकात की. साथ ही शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग ने पूरे पंजाब भर में इन गानों को बैन करने को लेकर ट्रैक्टर मार्च जिला मुख्यालयों पर निकाला.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala( Photo Credit : File Pic)

सिद्धू मूसेवाला द्वारा एसवाईएल पर गाया गया गाना जो कि उनके मरने के बाद रिलीज किया गया था, उसे लेकर हरियाणा और पंजाब में एसवाईएल मुद्दे पर विवाद बढ़ गया है. इस गाने को यूट्यूब ने बंद कर दिया. वहीं अब पंजाब की एक और मशहूर गायक ग्रेवाल द्वारा सिख बंदियों की रिहाई पर गाए गए गाने को भी बैन कर दिया गया है. इन गानों को बैन करने को लेकर शिरोमणि अकाली दल आज राज्यपाल से मुलाकात की. साथ ही शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग ने पूरे पंजाब भर में इन गानों को बैन करने को लेकर ट्रैक्टर मार्च जिला मुख्यालयों पर निकाला. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल का सिख बंदियों की रिहाई पर बनाए गए ग्रेवाल के गाने सुनने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. 

बोलने की स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन

Advertisment

वहीं पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इन दोनों को बैन किए जाने को लेकर कहा कि यह बोलने की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है. साथ में उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी वर्करों को यह गाना ट्रैक्टरों, गाड़ियों और घरों में सुनने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इन गानों को बैन करने को लेकर आज यूथ विंग पूरे पंजाब भर में प्रदर्शन भी कर रहा है. (रिपोर्ट-विशाल)

HIGHLIGHTS

  • मूसेवाला के गाने को लेकर विवाद
  • गाने को यूट्यूब से हटाया गया
  • अकाली दल का यूथ विंद कर रहा प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

SYL Sidhu Moosewala Protest सिद्धू मूसेवाला
Advertisment