मूसेवाला हत्याकांड: 'खालिस्तान का समर्थन करें पंजाबी गायक', SFJ के वीडियो से बढ़ी हलचल

खालिस्तान जैसी बेबुनियाद मांग लेकर अक्सर सक्रिय रहने वाला अलगाववाद समर्थक समूह 'सिख फॉर जस्टिस' फिर से सक्रिय हो गया है. पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिख फॉर जस्टिस की तरफ से नया प्रोपेगेंडा शुरू किया गया है, जिसमें...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Punjabi Singer Moose Wala

Sidhu MooseWala murder( Photo Credit : File)

खालिस्तान जैसी बेबुनियाद मांग लेकर अक्सर सक्रिय रहने वाला अलगाववाद समर्थक समूह 'सिख फॉर जस्टिस-SFJ' फिर से सक्रिय हो गया है. पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) की तरफ से नया प्रोपेगेंडा शुरू किया गया है, जिसमें एक वीडियो जारी कर पंजाबी गायकों से खालिस्तान (Khalistan) का समर्थन करने की बात कही गई है. ये वीडियो एसएफजे (SFJ) का चेहरा माने जाने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने जारी किया है.

Advertisment

खालिस्तान रेफरेंडम के लिए समर्थन जुटाने की अपील

सिख फॉर जस्टिस ने एक वीडियो जारी करते हुए पंजाब के मशहूर गायकों को 'भारत से पंजाब की आजादी' का समर्थन करने के लिए कहा है. उसने वीडियो में  कहा है कि 'अब भारत से पंजाब की आजादी के लिए खालिस्तान रेफरेंडम (जनमत संग्रह) को समर्थन करने का समय है.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन के संस्थापकों में से एक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज में गायकों से 6 जून को अकाल तख्त साहिब में खालिस्तान जनमत संग्रह की तारीख के ऐलान में साथ देने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने कहा, 'अगली गोली के नाम या समय का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.' खबर है कि 'Death Is Imminent Support Khalistan' शीर्षक के साथ यह वीडियो सोमवार को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था.

ये भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: नॉर्थ इंडिया में गैंगस्टरों का बॉस लॉरेंस बिश्नोई आखिर है कौन?

HIGHLIGHTS

सिख फॉर जस्टिस ने शुरू किया प्रोपेगेंड वॉर

पंजाबी गायकों से की खालिस्तान के समर्थन की अपील

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सक्रिय हुआ अलगाववादी समूह SFJ

Source : News Nation Bureau

खालिस्तान खालिस्तान रेफरेंडम Khalistan Referendum सिख फॉर जस्टिस Sidhu Moosewala murder सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड एसएफजे
      
Advertisment