पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस की जांच के लिए SIT गठित

sidhu moose wala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में पंजाब के DGP वी. के. भावरा रविवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  DGP वी. के. भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है।

sidhu moose wala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में पंजाब के DGP वी. के. भावरा रविवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  DGP वी. के. भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
sidhu moose wala murder case

sidhu moose wala murder case( Photo Credit : ANI)

sidhu moose wala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में पंजाब के DGP वी. के. भावरा रविवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  DGP वी. के. भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें. DGP भावरा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं. 

Advertisment

पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। यह आपसी रंजिश का मामला लगता है. वहीं, फरीदकोट IG पी. के. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां कुछ मिलेंगी। हमने SIT भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी. 

मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने बताया कि दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं। उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है है। सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे। FIR दर्ज़ की जा रही है। हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Punjabi singer sidhu moose wala Sidhu Moose Wala song Congress candidate Sidhu Moose Wala Sidhu Moose Wala sidhu moose wala murder case
Advertisment