अलविदा मूसेवाला: आखिरी बार बेटे को देखा, तो देखती ही रह गई मां

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके ही गांव में अंतिम विदाई दी गई. सिद्धू मूसेवाला को आखिरी बार देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच आज सुबह से ही सिद्धू के पार्थिव शरीर का इंतजार घर पर हो रहा था. घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Moosewala

बेटे को निहारते सिद्धू के माता-पिता ( Photo Credit : Social Media)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके ही गांव में अंतिम विदाई दी गई. सिद्धू मूसेवाला को आखिरी बार देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच आज सुबह से ही सिद्धू के पार्थिव शरीर का इंतजार घर पर हो रहा था. घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. सिद्धू की मां ने तो बस एक ही बात की रट दो दिनों से लगा रखी थी कि उनका बेटा मौसी के घर जाने के लिए निकला था, वो कहां है. वो कब आएगा. और जब उन्हें इस बात का होश आता कि सिद्धू अब कभी नहीं लौट पाएंगे, तो वो फिर से दहाड़ मार कर रोने लग जाती. 

Advertisment

आखिरी बार बेटे को देखा भी तो इस हालत में...

सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर मूसेवाला परिवार के घर लाया गया, तो उनकी मां एक टक उन्हें देखती रह गईं. उनके पिता फूट-फूट कर रोते दिखे. इसी बीच उनके पिता का एक वीडियो सामने आया है. पिता टूट चुके हैं, वो अपने बेटे के शव के पास बैठे हैं और अंतिम समय में अपने बेटे की मूछों को ताव दे रहे हैं. इस वीडियो में पिता का हाल देखा जा सकता है, वो रोए जा रहे हैं.

बता दें कि रविवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हमलावरों ने उन पर करीब 30 राउंड फायरिंग की. साथ ही हमलावरों ने जब पक्का कर लिया कि मूसेवाला के बचने की अब कोई गुंजाइश नहीं है, उसके बाद ही वे वहां से फरार हुए. आपको बता दें कि मानसा के सिविल अस्पताल में पांच डॉक्टरों ने टीम ने मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम किया। इस टीम में पटियाला और फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल थे.

HIGHLIGHTS

  • सिद्धू मूसेवाला को दी गई अंतिम विदाई
  • माता-पिता का रो-रोक कर बुरा हाल
  • अंतिम यात्रा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिद्धू मूसेवाला अलविदा सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moose Wala
      
Advertisment