Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहादत दिवस आज, श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक हो रही संगत

Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहादत दिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्री आनंदपुर साहिब में दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहादत दिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्री आनंदपुर साहिब में दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का आज 350वां शहीदी दिवस है. खास मौके पर दुनिया भर से श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे हैं. खास मौके पर आए एक श्रद्धालु ने कहा कि जब भी हम उनकी शहादत को याद करते हैं तो अंदर से अच्छा महसूस होता है. सिख कौम इस खास दिन को सेलीब्रेट कर रही है. बता दें, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टैंट सिटी बनाई गई है. एक माह में तीन टैंट सिटी बनाए गए हैं, जिसमें 20 हजार लोग ठहर सकते हैं.

Advertisment

विरासत-ए-खालसा कार्यक्रम का आयोजन

श्री आनंदपुर साहिब में शाम को विरासत-ए-खालसा में भव्य ड्रोन शो आयोजित होगा, जिसमें रोशनी और तकनीक के माध्यम से गुरु साहिब की शहादत, महान विरासत और पंजाब के इतिहास को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यहां गुरु साहब के जीवन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एग्जीबिशन भी आयोजित किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया.

23 march shaheedi diwas
Advertisment