Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का आज 350वां शहीदी दिवस है. खास मौके पर दुनिया भर से श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे हैं. खास मौके पर आए एक श्रद्धालु ने कहा कि जब भी हम उनकी शहादत को याद करते हैं तो अंदर से अच्छा महसूस होता है. सिख कौम इस खास दिन को सेलीब्रेट कर रही है. बता दें, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टैंट सिटी बनाई गई है. एक माह में तीन टैंट सिटी बनाए गए हैं, जिसमें 20 हजार लोग ठहर सकते हैं.
विरासत-ए-खालसा कार्यक्रम का आयोजन
श्री आनंदपुर साहिब में शाम को विरासत-ए-खालसा में भव्य ड्रोन शो आयोजित होगा, जिसमें रोशनी और तकनीक के माध्यम से गुरु साहिब की शहादत, महान विरासत और पंजाब के इतिहास को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यहां गुरु साहब के जीवन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एग्जीबिशन भी आयोजित किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया.