अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को गुरदीप सिंह की हत्या कर दी गयी. उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को गुरदीप सिंह की हत्या कर दी गयी. उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shot

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट लाइब्रेरी)

गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद वापस लौट रहे शिरोमणि अकाली दल के एक स्थानीय नेता की अज्ञात लोगों ने उमरपुरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को गुरदीप सिंह की हत्या कर दी गयी. उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 104, केन्द्र ने राज्य सरकार को दिया अतिरिक्त मदद का भरोसा

मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने सिंह को गोली मारी और भाग निकलने में कामयाब रहे. सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिंह शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह मजीठिया के करीबी सहयोगी थे.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग धरने में राजनीति हावी हुई, एक गुट खत्म तो दूसरा जारी रखने पर अड़ा

पुलिस ने पिता-पुत्र, निर्मल सिंह और हरमनजीत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हरमनजीत कई आपराधिक मामलों में वांछित है. थाना अधिकारी तरसीम सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

Source : Bhasha

murder news Shiromani Akali Dal sad SAD Leader Amritsar Murder
      
Advertisment