Farmer Protest: शंभू बॉर्डर से 13 महीने बाद हटाए गए प्रदर्शनकारी किसान, हरियाणा की ओर जाने वाला हाइवे खुला

Farmer Protest: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है. इसके साथ ही 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है. फिलहाल पंजाब से हरियाणा की ओर आने वाले हाइवे पर यातायात बहाल हो गया है.

Farmer Protest: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है. इसके साथ ही 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है. फिलहाल पंजाब से हरियाणा की ओर आने वाले हाइवे पर यातायात बहाल हो गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shambhu Border Clear

13 महीने बाद खुला शंभू बॉर्डर Photograph: (ANI)

Farmer Protest: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार को हटा दिया गया. इसी के साथ पिछले 13 महीनों से बंद पड़े शंभू बॉर्डर को एक बार फिर से खोल दिया गया है. फिलहाल पंजाब से हरियाणा की ओर आने वाली सड़क को खोल दिया गया है. जबकि दूसरी ओर की सड़क को खोलने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने हरियाणा की ओर आने वाली सड़क से सीमेंट ब्लॉक और भारी कंक्रीट को हटा दिया है, इसके बाद यातायात बहाल हो गया है. वहीं सभी इलाकों में बुधवार को बंद किए गए इंटरनेट को भी चालू कर दिया गया है.

Advertisment

बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान

बता दें कि पंजाब के किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई अन्य मांगों को लेकर पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाली दोनों लाइनें बंद हो गई थीं. लेकिन बुधवार (19 मार्च) को दोपहर तीन बजे केंद्रीय मंत्रियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की चंडीगढ़ में बैठक हुई.

हालांकि सरकार और किसानों की ये वार्ता भी विफल हो गई. उसके बाद पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने किसानों के साथ बैठक की और नेशनल हाईवे को खोलने की अपील की. इसे लेकर किसानों ने इनकार कर दिया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाना शुरू कर दिया.

साफ किया जा रहा हरियाणा-पंजाब हाइवे

इसी के साथ पुलिस ने हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले हाइवे को भी साफ करना शुरू कर दिया है. जल्द से जल्द यातायात बहाल कराने के लिए कई मशीनों और मजदूरों को लगाया गया है. माना जा रहा है कि इस हाइवे पर यातायात पूरी तरह से बहाल होने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है. प्रदर्शनकारी किसानों को बॉर्डर से हटाने के लिए बाद भी प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की निगरानी में हाइवे को जल्द से जल्द साफ करने की कोशिश की जा रही है.

बुधवार रात हटा गए प्रदर्शनकारी किसान

बता दें कि बुधवार रात शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने बॉर्डर से किसानों को हटाना शुरू कर दिया. बॉर्डर पर करीब 600 किसान मौजूद थे, जिनमें से पुलिस ने 400 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

punjab-farmers-protest farmer-protest punjab news in hindi Shambhu Border state News in Hindi
      
Advertisment