/newsnation/media/media_files/2026/01/24/punjab-jhanki-on-republic-day-2026-01-24-14-43-16.jpg)
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पर जब कर्तव्य पथ देश की एकता और विविधता का साक्षी बनेगा, तब पंजाब सरकार की झांकी एक गहरे संदेश के साथ सामने आएगी. यह झांकी केवल सजावट या परंपरा का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि मानवता, त्याग और आस्था की उस विरासत को जीवंत करेगी, जिस पर पंजाब और सिख इतिहास को गर्व है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चुना गया यह विषय देश की आत्मा से सीधा संवाद करता है.
मानवता और एकता का प्रतीकात्मक स्वरूप
पंजाब की झांकी को दो हिस्सों ट्रैक्टर और ट्रेलर में तैयार किया गया है. ट्रैक्टर के अग्रभाग में बना हाथ का प्रतीक करुणा, सहानुभूति और भाईचारे का संदेश देता है. इसके साथ घूमता हुआ ‘एक ओंकार’ चिन्ह यह याद दिलाता है कि ईश्वर एक है और पूरी मानवता एक ही सूत्र में बंधी है. यह दृश्य आज के दौर में आपसी सौहार्द की अहमियत को रेखांकित करता है.
‘हिंद दी चादर’, इतिहास से वर्तमान तक
झांकी पर उकेरा गया संदेश ‘हिंद दी चादर’ सिख इतिहास के उस अध्याय को सामने लाता है, जहां अत्याचार के खिलाफ खड़े होने का साहस दिखाई देता है. यह केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि आज के समाज के लिए भी प्रेरणा है, जो सहिष्णुता और मानवीय मूल्यों की मांग करता है.
कीर्तन, खंडा साहिब और शहादत की झलक
ट्रेलर भाग में रागी सिंहों द्वारा शब्द कीर्तन का दृश्य आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है. इसके पीछे स्थित ‘खंडा साहिब’ सिख पंथ की शक्ति, समर्पण और एकता का प्रतीक बनकर उभरता है. झांकी में गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब का मॉडल भी शामिल है, जो गुरु तेग बहादुर साहिब के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है.
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
झांकी के साइड पैनल भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत को दर्शाते हैं. ये दृश्य बताते हैं कि सच्चाई और धर्म की रक्षा के लिए जीवन तक अर्पित किया जा सकता है। यह संदेश आने वाली पीढ़ियों को साहस और नैतिकता का पाठ पढ़ाता है.
मान सरकार की सोच और संदेश
पंजाब सरकार ने हाल ही में गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाकर यह साबित किया है कि वह सिख मूल्यों को केवल स्मरण नहीं करती, बल्कि उन्हें व्यवहार में भी उतारती है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलने वाली यह झांकी पूरे देश को यह संदेश देगी कि भारत की असली ताक़त त्याग, करुणा और मानव एकता में निहित है.
यह भी पढ़ें - भगवंत मान सरकार ने लागू की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us