गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसमें 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाए गए हैं और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड हैं
गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसमें 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाए गए हैं और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड हैं. जैसे पहले इंस्टॉलेशन में उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और फिर अन्य स्टेज उनका आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह की जो शहादत है उसे दर्शाते हुए भी कोड्स अलग-अलग हैं.
ड्रोन शो का पूरा आनंद ले सकते हैं
फिर गुरु साहब का श्री आनंदपुर साहब में का आखिर में इंस्टॉलेशन है, उसमें आप स्कैन करेंगे तो लाइट एंड साउंड शो है. इसे आप पूरा देख सकते हैं घर बैठे उसके qr कोड को कोई भी स्कैन कर सकता है. टीवी स्क्रीन से भी वह घर बैठे ही इस ड्रोन शो का पूरा आनंद ले सकता है.
जीवन काल को दिखाया गया है
विरासत ए खालसा में गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया है. इसमें डिजिटल स्क्रीन के माध्या से और कुछ मॉडल के जरिए गुरु साहब के जीवन से लेकर उनकी आध्यात्मिक की यात्रा और उनकी शहादत और उनके अंतिम संस्कार को दर्शाया गया है. उनकी जीवनी से शिक्षा लेते हुए यहां पर उनके पूरे जीवन काल को रिप्रेजेंट किया गया है. उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह की जो शहादत है उसे दर्शाया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us