Guru Tegh Bahadur के 350वें शहीदी दिवस पर दिखा सर्वधर्म समभाव, एग्जीबिशन में आध्यात्मिक जीवन के दर्शन

गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसमें 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाए गए हैं और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update

गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसमें 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाए गए हैं और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड हैं

गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसमें 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाए गए हैं और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड हैं. जैसे पहले इंस्टॉलेशन में उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और फिर अन्य स्टेज उनका आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह की जो शहादत है उसे दर्शाते हुए भी कोड्स अलग-अलग हैं. 

Advertisment

ड्रोन शो का पूरा आनंद ले सकते हैं 

फिर गुरु साहब का श्री आनंदपुर साहब में का आखिर में इंस्टॉलेशन है, उसमें आप  स्कैन करेंगे तो लाइट एंड साउंड शो है. इसे आप पूरा देख सकते हैं घर बैठे उसके qr कोड को कोई भी स्कैन कर सकता है. टीवी स्क्रीन से भी वह घर बैठे ही इस ड्रोन शो का पूरा आनंद ले सकता है.

जीवन काल को दिखाया गया है

विरासत ए खालसा में गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का इंतजाम किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया है. इसमें डिजिटल स्क्रीन के माध्या से और कुछ मॉडल के जरिए गुरु साहब के जीवन से लेकर उनकी आध्यात्मिक की यात्रा और उनकी शहादत और उनके अंतिम संस्कार  को दर्शाया गया है. उनकी जीवनी से शिक्षा लेते हुए यहां पर उनके पूरे जीवन काल को रिप्रेजेंट किया गया है.  उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह की जो शहादत है उसे दर्शाया गया है.

AAP punjab Aam Aadami Party
Advertisment