नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे राजा भैया, 30 नवंबर को कर सकते हैं ऐलान

प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से एक अन्य निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज ने बताया कि राजा भैया लखनऊ में 30 नवंबर को एक रैली के दौरान नयी पार्टी का ऐलान करेंगे.

प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से एक अन्य निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज ने बताया कि राजा भैया लखनऊ में 30 नवंबर को एक रैली के दौरान नयी पार्टी का ऐलान करेंगे.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे राजा भैया, 30 नवंबर को कर सकते हैं ऐलान

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अगले महीने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं. प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से एक अन्य निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज ने बताया कि राजा भैया लखनऊ में 30 नवंबर को एक रैली के दौरान नयी पार्टी का ऐलान करेंगे . उसी दिन उनके समर्थक राजनीति में 25 वर्ष पूरे करने के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे .

Advertisment

उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा, जिसमें लोगों की राय मांगी गयी कि राजा भैया को कौन सा राजनीतिक रास्ता चुनना चाहिए . इसके जवाब में लगभग 80 फीसदी लोगों की राय थी कि राजा भैया को नये राजनीतिक दल का गठन करना चाहिए . सरोज ने बताया कि इसी राय के चलते नये राजनीतिक दल के गठन की प्रक्रिया चल रही है.

और पढ़ें- निकाय चुनाव : जम्मू में बीजेपी ने लहराया परचम, घाटी में कांग्रेस आगे

राजा भैया प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड मानी जाती है.

Source : News Nation Bureau

Raja Bhaiya Raghuraj Pratap Singh Kunda assembly seat new party Independent MLA Kunda Pratapgarh first time legislator in 1993 30 November Announcement of the new party Rajput Bhaiya Bhaiya
Advertisment