punjab weather Update: 1-4 जुलाई तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने पंजाब में 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार से पूरे प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है. प्रदेशभर में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RAINING

1-4 जुलाई तक बारिश का अलर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

पंजाब में प्री मानसून के बाद मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून एंट्री कर चुका है. इसके साथ ही पंजाब में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से बारिश हो रही है. वहीं, सोमवार की अहले सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा. इन सबके बीच मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब में 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ पिछले 12 साल में जून का सबसे गर्म महीना रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बारिश के आगमन के साथ ही प्रदेशवासियों को भारी गर्मी से राहत मिली है और किसानों का इंतजार भी खत्म हो चुका है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- New Criminal Law: न्यू क्रिमिनल लॉ से कांग्रेस को आपत्ति, बताया जबरदस्ती

1-4 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी

आपको बता दें कि पंजाब में अधिकतर लोगों का जीवनयापन खेती पर निर्भर करता है और बारिश के आगमन के साथ ही अच्छी फसल की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह से ही पंजाब के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं तो कुछ जिलों में बारिश हो रही है. प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में 5 जुलाई से मौसम साफ हो जाएगा. पंजाब के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है. देशभर में मानसून एक्टिव है और कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

देशभर में मानसून की दस्तक

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां 2 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही आंधी व बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उत्तर पूर्वी राज्यों में वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में 4 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात, यूपी, राजस्थान के भी कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • पंजाब में झमाझम बारिश का दौर शुरू
  • 1-4 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी
  • देशभर में मानसून की दस्तक

Source : News Nation Bureau

weather report Delhi Weather Punjab Weather today Punjab weather news IMD Weather Report punjab weather forecast IMD Weather Report Today haryana weather report today rajasthan weather news today Punjab Weather Himachal weather update
      
Advertisment