/newsnation/media/media_files/2025/09/24/punjab-lottery-result-2025-09-24-14-04-20.jpg)
PUNJAB STATE DEAR 20 MONTHLY LOTTERY RESULT: लॉटरी या फिर सट्टेबाजी का खेल कोई नया नहीं है. हालांकि देश के कई इलाकों में इसे अवैध माना गया है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जो इन लॉटरी या सट्टेबाजी को वैध तरीके से चलाते हैं. सरकार की ओर से ही यहां लॉटरी खेलों को संचालन होता है और समय-समय पर अलग-अलग लॉटरी खेलों के नतीजे भी घोषित किए जाते हैं. इन खेलों में कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन मालामाल वही होता है जिसके नाम की लॉटरी खुलती है.
जारी हुए PUNJAB STATE DEAR 20 MONTHLY LOTTERY के नतीजे
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कई लॉटरियों में से एक पंजाब स्टेट डियर 20 मंथली लॉटरी के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस लॉटरी में अलग-अलग ईनाम घोषित किए गए हैं. इसमें पहला पुरस्कार 5 लाख रुपए का है. जबकि कई अन्य पुरस्कार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस लॉटरी में किस नंबर वाले खिलाड़ी के नाम रहा पहला प्राइज और किसने दूसरे, तीसरे समेत अन्य इनामों पर कब्जा जमाया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/24/punjab-lottery-in-2025-09-24-14-05-09.jpg)
इन खिलाड़ियों ने जीते इनाम
पहला प्राइज जीतने वाले खिलाड़ी का नंबर है E 86777, पहले नंबर के विजेता को 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है. इसी तरह दूसरे प्राइज जिसकी इनामी राशि 2000 रुपए थी उसे जीतने वाले नंबर- 5733, 5941, 7016, 7466, 7609 हैं. तीसरे प्राइज जीतने वालों को 1000 रुपए का पुरस्कार दिया गया है. इनके लॉटरी नंबर हैं- 1100, 1128, 1165, 1684, 8450.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/24/pl-result-2025-09-24-14-06-13.jpg)
इसके अलावा चौथा पुरस्कार 500 रुपए और पांचवा पुरस्कार 200 रुपए के लिए है. इसके बाद 6ठवां पुरस्कार 50 रुपए के तौर पर दिया गया है. इन सभी विजेताओं के टिकट नंबर ऊपर फोटो में दिखाए गए हैं.
(Disclaimer: न्यूज नेशन ऐसे किसी भी खेल जुला, सट्टेबाजी, गैंबलिंग, लॉटरी का समर्थन नहीं करता है, जहां आर्थिक जोखिम हो या फिर उसकी संभावना ज्यादा हो. इन खेलों को खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें.)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us