/newsnation/media/media_files/2025/02/18/ZRsBAHRvdp5TLUEuuqgT.jpg)
Muktsar sahib Road Accident Photograph: (Social)
Punjab Road Accident: पंजाब के मुक्तसर जिले में भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां जिले के मलोट के गांव महराजवाला में मुक्तसर रोडवेज डिपो की बस ट्रक से टकराकर खेत में पलट गई, जिसके चलते 6 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनका मलोट के सिविल अस्पताल इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए.
हादसे में कई घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोग भी इस हादसे की खबर सुनते ही घटना स्थल पर इकट्ठे होने लगे. बताया जा रहा है कि गाड़ी के अंदर करीब 60 से ऊपर यात्री सवार थे. पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब बस पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट के गांव महराजवाला पहुंची. यहां रोडवेज डिपो की बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बस खेत की तरफ पलट गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत सामने आई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस रोजाना सुबह अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जाती है. इसी तरह न्यूदीप कंपनी की बस मंगलवार को फरीदकोट के निकट शाही हवेली के पास से गुजर रही थी. जैसे ही वह एक ट्रक के पास से गुजरी तभी वह टकरा गई जिसके बाद बस लुढ़कते हुए खेतों के पास पेड़ से जा टकराई.
मुक्तसर के तीन लोगों की मौत
बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी कमिश्नर विनित कुमार, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन की अगुवाई में पुलिस अधिकारी पहुंचे. यहां टीम ने बचाव कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक बस में सवार एक महिला समेत 5 की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. मरने वाले 5 लोगों में से तीन मुक्तसर जिले के रहने वाले हैं. तीनों की पहचान इनमें अध्यापिका सिमरनदीप कौर, मुक्तसर के गांव शेरे वाले के आत्मा राम और मुक्तसर के गांव चिबड़ावाली के पूर्व सरपंच बलराज सिंह के रूप में हुई है.
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
इस दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि सुबह फरीदकोट में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई और बाद नाले में जा गिरी. इस कारण कई लोग घायल हो गए और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मैंने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते हैं और कामना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.