Punjab: ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 से होगी शुरू, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा कैशलेस इलाज

भगवंत सिंह मान ने तरन तारन और बरनाला जिलों से रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब

भगवंत सिंह मान ने तरन तारन और बरनाला जिलों से रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm mann

cm mann Photograph: (social media)

राज्य के नागरिकों को बड़ी सौगात देते हुए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने आज सीएम ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन की शुरूआत की घोषणा की है. इसका उद्देश्य लोगों को 10 लाख रुपये तक का  नगद रहित इलाज उपलब्ध कराना है. मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि इस जन-हितैषी स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार (23 सितंबर) से बरनाला और तरन तारन जिलों से होगा. इससे लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसे 10-12 दिनों के पूरा कर लिया जाएगा. इसके तहत तरन तारन जिले में 128 स्थानों और बरनाला जिले में 128 स्थानों पर कैंप भी लगाए. भगवंत सिंह मान ने कहा कि अपनी तरह की पहली ऐतिहासिक स्कीम   की शुरुआत लोगों की भलाई को लेकर की गई है. 

Advertisment

किसी को दूर जाने जरूरत नहीं होगी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों जिलों के सभी नागरिक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन कैंपों के दौरान रजिस्ट्रेशन को लेकर किसी को अधिक दूर जाने की जरूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कैंप लगाने से पहले पूरे इलाके में मुनादी कराई जाएगी. वहीं अन्य साधनों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश होगी. इस तरह से हर शख्स को कैंप के बारे में पता चल सकेगा. 

cm mann
cm mann Photograph: (social media)

इन दस्तावेजों की जरूरत होगी 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन करने शख्स को आपन आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो कैंप में लाना होगा. किसी तरह के अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से 12 दिनों के अंदर इन जिलों में सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि फीडबैक के माध्यम से इस प्रक्रिया में किसी तरह के सुधार की जरूरत होगी तो इसे विधिवत शामिल किया जाएगा. भगवंत सिंह मान के अनुसार, सके बाद योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन पूरे पंजाब में शुरू होगा. एक बार प्रक्रिया को राज्य में पूरा होने पर इसे अधिकारिक रूप से लागू कर दिया जाएगा. 

‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड’ का उपयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पंजाबी ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड’ का उपयोग करके 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमे का लाभ उठा सकता है. इससे मुफ्त और नगद रहित इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ बीमा मिलेगा. परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी. हर नागरिक को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा. नगर रहित इलाज को तय करने के लिए इलाज सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मौजूद होगा.

ये भी पढें: GST 2.0 को लेकर पीएम मोदी ने जनता के नाम लिखा पत्र, जानें क्या कुछ कहा

Newsnationlatestnews newsnation punjab cm mann cm mann
Advertisment