logo-image

चन्नी सरकार में काम-काज का बंटवारा, रंधावा को मिला गृह मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

सीएम चन्नी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को दिया है. वहीं मनप्रीत सिंह बादल वित्त विभाग देखेंगे. पहले भी वित्त विभाग इनके पास ही था. 

Updated on: 28 Sep 2021, 03:36 PM

highlights

  • पंजाब सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा
  • सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 14 विभाग अपने पास रखें
  • उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को दिया गृह विभाग 

नई दिल्ली :

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने मंगलवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. चन्नी ने गृह विभाग और जेल और सहकारिता विभाग उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को दिया है. वहीं विजिलेंस चन्नी ने अपने पास रखा है. सीएम चन्नी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को दिया है. वहीं मनप्रीत सिंह बादल वित्त विभाग देखेंगे. पहले भी वित्त विभाग इनके पास ही था.  चन्नी ने मंत्रालय में ज्यादा फेरबदल नहीं की है. विजय इंदर सिंगला को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया है. पहले भी वो इसी विभाग को देख रहे थे. शिक्षा विभाग परगट सिंह को सौंपा गया है. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के पास भी पहले ही तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायत और पशुपालन विभाग रहेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बिजली, एक्साइज और टूरिज्म समेत 14 विभाग अपने पास रखें हैं.हॉकी इंडिया कप्तान परगट सिंह (Pargat Singh) को शिक्षा विभाग के साथ खेल और युवा विभाग दिया गया है. 

रजिया सुल्तान को सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास दिए गए हैं. यह विभाग पहले अरुणा चौधरी के पास थी.भारत भूषण आशू के पास भी पहले की तरह खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले विभाग रहेगा.

इसे भी पढ़ें:कन्हैया कुमार की एंट्री से कांग्रेस में बवाल, मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, BJP भी हुई हमलावर

पहली बार मंत्री बने डॉ राजकुमार वेरका को सीएम चन्नी ने  मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक न्याय, आधिकारिता व अल्पसंख्यक मामले विभाग दिया है. रणदीप नाभा को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया है. राजा वड़िंग को ट्रांसपोर्ट विभाग दिया गया है. संगत सिंह गिलजियां को वन एवं वन्य जीव विभाग सौंपा गया है. गुरकीरत कोटली को उद्योग व कामर्स और सूचना तकनीक विभाग प्रदान किए गए हैं.