पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुई सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि वह पंजाब के पूर्वी अमृतसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू अभी तक औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं।
सिद्धू की पत्नी पूर्वी अमृतसर की विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं सिद्धू अमृतसर लोकसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। सिद्धू को लेकर पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में घमासान चल रहा था।
राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने का बाद सिद्धू को लेकर तरह-तरह की अटकलें लागाई जा रही थी। माना जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं। खुद अरविंद केजरीवाल ने बयान भी दिया था कि सीएम पद को लेकर सिद्धू के साथ बात नहीं बनी।
और पढ़ें: कैप्टन और केजरीवाल के बीच ट्विटर वार, अमरिंदर ने दिल्ली के CM को दी पंजाब से चुनाव लड़ने की चुनौती
पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी हाथ आजमा रही है। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख की घोषणा बुधवार को की गई। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चरण में 4 फरवरी को मतदान होगा।
और पढ़ें: EC ने किया 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा, जानिए कब कहां होंगे चुनाव
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस के टिकट पर पूर्व अमृतसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू
- बीजेपी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस में शामिल होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
- सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं
Source : News Nation Bureau