/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/03/untitled-85.jpg)
Bhagwant Mann( Photo Credit : ANI)
पंजाब में बिजली संकट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. बिजली संकट के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सिसवां स्थित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के फॉर्महाउस का घेराव किया. इस दौरान वहां तैनात पुलिस बल ने आप सांसद भगवंत मान और विधायक हरपाल सिंह चीमा ने हिरासत में ले लिया. आप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने वहां लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ डाले. आप के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने आरोप लगाया कि पंजाब के लोग धरना-प्रदर्शन र रहे हैं और केवल एक व्यक्ति अपने घर पर बैठा आनंद ले रहा है.
Punjab: Police detained Aam Aadmi Party MP Bhagwant Mann & MLA Harpal Singh Cheema who were at the protest site in Mohali
— ANI (@ANI) July 3, 2021
भगवंत मान ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस का मीटर चेक करने आए हैं. ताकि यहां होने वाली बिजली कटौती की जानकारी मिल सके. आप सांसद ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार में लागू पंजाब विरोधी पावर एग्रीमेंट और माफिया राज अमरिंदर सरकार में भी जारी हैं. उन्होंने कहा कि एनर्जी मिनिस्टर होने के नाते सीएम अमरिंदर सिंह को पंजाब में बिजली संकट की जिम्मेदारी उठानी चाहिए.
Source : News Nation Bureau