पंजाब पुलिस ने नार्को-आतंकवाद के बड़े मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

मुख्यमंत्री भगवंत मान केनिर्देश पर त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसते हुए अमृतसर से आईएसआई से जुड़े नार्को- आतंकवाद माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके मुख्य संचालक को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Punjab Police

पंजाब पुलिस ने नार्को-आतंकवाद के बड़े मॉड्यूल का किया पर्दाफाश( Photo Credit : News Nation)

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसते हुए अमृतसर के ग्रामीण इलाके से आईएसआई से जुड़े नार्को- आतंकवाद माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके मुख्य संचालक को हथियारों और विस्फोटक सामग्री समेत गिरफ़्तार किया. पुलिस के मुताबिक यह माड्यूल कनाडा आधारित लखबीर सिंह उर्फ लंडा, पाकिस्तान आधारित हरविन्दर सिंह रिन्दा और इटली आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी की तरफ से साझा तौर पर चलाया जा रहा था. यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी. 

Advertisment

गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव राजोके निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के तौर पर हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मॉड्यूल के पांच अन्य संचालकों की भी शिनाख्त की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मॉड्यूल के साथ जुड़े हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक आरडीएक्स लोड टिफिन बॉक्स भी बरामद किया है. दरअसल, इसकी मदद से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम बनाया गया था. इसके अलावा आरोपी के पास से दो आधुनिक एके - 56 असाल्ट राईफलों समेत दो मैगजीनें और 30 जिंदा कारतूस के अलावा एक 0.30 बोर का पिस्तौल समेत 6 जिंदा कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद भी की है. 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों में से योगराज इस माड्यूल का मुख्य संचालक है और वह राज्य पुलिस और केंद्रीय इनफोरसमैंट एजेंसियों को सितम्बर 2019 में तरन तारन में पांच एके- 47 असाल्ट राईफलें जब्त करने के मामले समेत कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित था. उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि हथियारों, विस्फोटक सामग्री  और  नशे की तस्करी सम्बन्धी सरहद के पार की कार्यवाइयां आतंकवादी/ गैंगस्टर लंडा, रिन्दा और हैप्पी और जेल में बंद समगलर गुरपवितर उर्फ साईं निवासी लखना, तरन तारन के निर्देशों पर योगराज की तरफ से जाती थीं. उन्होंने आगे बताया कि योगराज बड़े स्तर पर हथियारों और नशीले पदार्थों की डिलीवरी के लिए सक्रिय था. 

वहीं, सीनियर पुलिस कप्तान (एस. एस. पी.) अमृतसर ग्रामीण स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लंडा- रिंडा आतंकवादी माड्यूल के सदस्यों का पर्दाफाश करने के लिए बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने मौजूदा मॉड्यूल के पांच संचालकों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है और जल्दी ही अन्य हथियारों और विस्फोटकों के भी बरामदगी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धारा 21/ 27- ए/ 29/ 61/ 85 और हथियार एक्ट की धारा 25/ 54/ 59 के अंतर्गत थाना रामदास, अमृतसर ग्रामीण में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

HIGHLIGHTS

  • पंजाब पुलिस ने नार्को-आतंकवाद के मुख्य आरोपी को दबोचा
  • पाक कनाडा व इटली में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे काम
  • विदेशी ताकतों की शह पर फैलाया जा रहा था नार्को-आतंकवाद

Source : News Nation Bureau

terror module busted pak-isi trained terror module busted narco terror module busted drug terror module busted punjab punjab police arrested narco terrorist narco terror module delhi police busts pakistan-based terror module pakistan narco module busted
      
Advertisment