New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/31/punjab-30.jpg)
पंजाब पुलिस (फोटो- एएनआई)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुलविंदरजीत सिंह के निर्देश पर कथित तौर पर स्लीपर सेल को फंड और हथियार मुहैया कराते थे
पंजाब पुलिस (फोटो- एएनआई)
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वे लोग कुलविंदरजीत सिंह के निर्देश पर कथित तौर पर स्लीपर सेल को फंड और हथियार मुहैया कराते थे. वो कई आतंकवादी गतिविधि में शामिल थे. अभी वह मलेशिया में रह रहा है.
Punjab Police: 2 members of ISI backed Babbar Khalsa International arrested y'day.They were allegedly providing funds&weapons to sleeper cells on directives of Kulwinderjit Singh, who has been involved in many terrorist activities & currently resides in Malaysia. Case registered. pic.twitter.com/7PV1fNCuXm
— ANI (@ANI) May 31, 2019
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. दोनों आतंकवादी बड़े हमले की साजिश में थे. दोनों की पहचान हो गई है. एक का नाम जगदेव सिंह तो दूसरे का नाम रविंद्रपाल सिंह है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.