Punjab: पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, मिला लावारिस बैग, हथियार बरामद

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में रेलवे सुरक्षाबल को संदिग्ध बैग मिला है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pathankot

pathankot Photograph: (social media)

पंजाब में पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक सुरक्षा जांच चलाई गई. यहां पर मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. बैग की जब जांच की गई तो उसमें से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन मिली हैं. मालवा एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रही थी.  जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और जांच शुरू हो चुकी है. 

Advertisment

पंजाब में पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक सुरक्षा जांच चलाई गई. इस दौरान यहां पर खड़ी मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. बैग की जब जांच की गई तो उसमें से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन मिली हैं. मालवा एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मू-कश्मीर की ओर रवाना हो रही थी. जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और जांच शुरू हो चुकी है. 

तस्करी एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ट्रेनों में अवैध तरह से हथियारों या नशीले पदार्थों की तस्करी एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रही है. इसे रोकने को लेकर जीआरपी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. कुछ दिनों पहले की बात है, जब पठानकोट में जीआरपी पुलिस ने पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. गुरुवार को एक बार फिर जीआरपी को कामयाबी हासिल हुई है. 

हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है

पुलिस की टीम पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रोजना की तरह ट्रेनों की जांच कर रही थी. इस दौरान दिल्ली से आ रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे मे तलाशी चलाई गई. इस दौरान इसमें एक लावारिस बैग मिला.  पुलिस ने बैग की जांच की तो उसके अंदर 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन पाए गए. जीआरपी पुलिस ने इन हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है. उसने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जीआरपी के थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह के अनुसार, उनकी टीम ट्रेनों की जांच में लगी थी कि तभी यह बैग हाथ लगा. मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चेकिंग हो रही थी. तभी एक लावारिस बैग मिला. तलाशी लेने पर बैग में हथियार मिले हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की तहकीकात हो रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Newsnationlatestnews newsnation punjab Pathankot
      
Advertisment