/newsnation/media/media_files/2026/01/02/punjab-mann-government-for-students-2026-01-02-21-43-02.jpg)
punjab pace winter coaching camp Photograph: (NN)
Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंजाब अकादमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (पेस) कार्यक्रम के तहत आयोजित विंटर रेजिडेंशियल कोचिंग कैंपों ने सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मजबूत अवसर दिया है. इन कैंपों के जरिए 1700 से अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता की प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग उपलब्ध कराई गई.
क्या है उद्देश्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसे देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों के लिए तैयार करना है. तीन आवासीय केंद्रों बठिंडा, लुधियाना और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में कुल 1728 विद्यार्थियों ने भाग लिया. बठिंडा केंद्र में 601, लुधियाना में 573 और मोहाली में 554 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल रहीं.
कैसी है ये पहल
हरजोत सिंह ने आगे कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें हर विद्यार्थी को उसकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर समान अवसर देना प्राथमिकता है. पेस विंटर कैंपों को मिला उत्साह यह साबित करता है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी अपार प्रतिभा है.
कैसे किया विद्यार्थियों का चयन
कैंपों के लिए विद्यार्थियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत किया गया. मॉक टेस्ट, अकादमिक प्रदर्शन, अवधारणात्मक समझ और शिक्षकों की सिफारिशों के आधार पर चयन हुआ. इसके साथ ही समावेशी नीति अपनाते हुए 20 प्रतिशत सीटें सामान्य सरकारी स्कूलों और ड्रॉप-ईयर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गईं.
फिजिक्सवाला जैसी नामी कोचिंग के वेशेषज्ञ रहे मौजूद
इन कैंपों में फिजिक्सवाला, विद्या मंदिर और अवंती फेलोज जैसी नामी कोचिंग संस्थाओं के विशेषज्ञों ने जेईई और नीट पैटर्न के अनुसार पढ़ाई कराई. डाउट-क्लियरिंग सेशन, वन-टू-वन मेंटरिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और करियर गाइडेंस पर भी खास ध्यान दिया गया. सुरक्षित आवास, पौष्टिक भोजन और मेडिकल सुविधाओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल दिया.
बेहतर होंगे परीक्षाओं के पिरणाम- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल की, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पुलिसिंग का नया ‘विजन 2026’ पेश, पंजाब पुलिस का टेक-ड्रिवन रोडमैप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us