पंजाब बनेगा 'नो-पावरकट' राज्य, केजरीवाल बोले – अब 24 घंटे मिलेगी मुफ्त बिजली

Roshan Punjab Project: अरविंद केजरीवाल ने अब "आप" की सरकार ने पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देने पर काम शुरू दिया है. बिजली फ्री करने का फायदा तभी है जब बिजली आए.

Roshan Punjab Project: अरविंद केजरीवाल ने अब "आप" की सरकार ने पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देने पर काम शुरू दिया है. बिजली फ्री करने का फायदा तभी है जब बिजली आए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Roshan Punjab

Roshan Punjab Photograph: (NN)

New Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को 'रोशन पंजाब' परियोजना की शुरुआत की. जालंधर में आयोजित इस कार्यक्रम में 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के आधुनिकीकरण की नींव रखी गई. केजरीवाल ने कहा कि अगले साल तक पंजाब देश का पहला 'नो-पावरकट' राज्य बनेगा.

Advertisment

बिछाई जाएगी 25 हजार किलोमीटर नई केबल

परियोजना के तहत पूरे राज्य में 25 हजार किलोमीटर नई केबल बिछाई जाएगी, 8 हजार नए ट्रांसफॉर्मर लगेंगे, 77 नए सब-स्टेशन बनेंगे और 200 का ओवरहॉल होगा. नया सिस्टम स्काडा टेक्नोलॉजी से नियंत्रित होगा, जिसे कंट्रोल रूम से एक क्लिक पर मॉनिटर किया जा सकेगा. केजरीवाल ने कहा कि 'पंजाब में बिजली की कमी नहीं, बल्कि नेटवर्क पुराना हो गया है. अब अगले एक साल में पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.'

उन्होंने कहा कि 'AAP सरकार ने दिल्ली के बाद पंजाब में भी बिजली को मुफ्त और निर्बाध बनाने की दिशा में काम किया है. आज 90 प्रतिशत पंजाबियों को हर दो महीने में 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. किसान अब रात नहीं, बल्कि दिन में 8 घंटे सिंचाई कर पा रहे हैं.'

यूनिवर्सिटी में मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी

बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों की मदद पर केजरीवाल ने बताया कि AAP सांसद डॉ. अशोक मित्तल ने अपनी यूनिवर्सिटी में मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी है. उन्होंने कहा, 'यह सेवा का भाव है, दान नहीं. ऐसे लोगों पर हमें गर्व है.'

केजरीवाल की सोच ने बदला एजेंडा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल की सोच ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया है. अब शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मुद्दे प्राथमिकता में हैं. मान ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं. गोइंदवाल पावर प्लांट को निजी कंपनी से खरीदकर इसका नाम गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि 'पंजाब अब बिजली क्षेत्र में देश का मार्गदर्शक बन रहा है. हमारी सरकार ने 55 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं, 881 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं और 265 सरकारी छात्रों ने JEE परीक्षा में सफलता पाई है.'

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिला नया पता, आप संयोजक को केंद्र ने लोधी एस्टेट में अलॉट किया घर

CM Bhagwant Mann arvind kejriwal AAP punjab news in hindi Punjab News state news state News in Hindi
Advertisment