logo-image

जिसके घर पर छत नहीं, उसे कांग्रेस ने CM बनाया, बोले चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के सीएम पद की चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली.

Updated on: 20 Sep 2021, 02:52 PM

नई दिल्ली :

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. पंजाब के सीएम पद की चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली. रंधावा और सोनी को पंजाब के उपमुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी. राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए. सुनील जाखड़ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है. वो राहुल गांधी से मिलकर इस पर बात करने वाले हैं. 

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

सीएम पद की कमान संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी भावुक हो गए. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है. जिसके घर में छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने सीएम बना दिया. इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की. 


calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

मिठाई खिलाकर नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत ने चरणजीत सिंह चन्नी को दी बधाई.


 


calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनने पर दी बधाई. कहा मिलकर जनता के विकास के लिए करेंगे काम. 


calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

पंजाब के सीएम पद की चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली. रंधावा और सोनी को पंजाब के उपमुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी. राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए. सुनील जाखड़ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है. वो राहुल गांधी से मिलकर इस पर बात करने वाले हैं. 


calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

ओम प्रकाश सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली. कैप्टन अमरिंदर की सरकार में शिक्षा मंत्री थे. अमृतसर सेंट्रल से लगातार दूसरी बार विधायक बने. 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

पंजाब कांग्रेस के महासचिव और उपाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा रहे हैं. 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सुखजिंदर सिंह रंधावा नवोजत सिंह सिद्धू कैंप के माने जाते हैं. 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ली मंत्री पद की शपथ 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

सुखजिंदर रंधावा ले रहे हैं शपथ. 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजेंद्र पार्क पहुंचे और थोड़ी देर में ही राजभवन पहुंचेंगे. राहुल गांधी के नहीं पहुंचने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हो रही है देरी. 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

चमकौर साहिब से तीन बार विधायक बने चरणजीत सिंह चन्नी.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

चरणजीत सिंह चन्नी 2007, 2012 और 2017 में विधायक बने. 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

चरणजीत सिंह चन्नी के साथ हरीश सिंह रावत और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद.


 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

सिर्फ 40 लोगों को ही राजभवन जाने की अनुमति. थोड़ी देर में चन्नी लेंगे शपथ 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

राजभवन पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी, थोड़ी देर में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

सुनील जाखड़ राजभवन पहुंचे.

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से खबर ब्रह्म महिंद्रा की जगह ओ पी सोनी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

सुनील जाखड़ ने हरीश रावत की टिप्पणी पर जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में नेतृत्व देकर मुख्यमंत्री पद के अधिकार को कम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं. उनके सामने सारी बातें रखूंगा. भी राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं उनके सामने सारी बातें रखूंगा.  चन्नी अच्छी पसंद हैं.  जो बातें मुझे कहनी थी वो ट्वीट कर दिया है जो मुझे अच्छा लगा वो लिखा.

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पहले खबर थी कि वो शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल. 

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से खबर कैप्टन अमरिंदर सिंह चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण में सोनिया और राहुल नहीं होंगे शामिल. 

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से खबर चरणजीत सिंह चन्नी शपथ लेने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से  उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी आज शपथ ले सकते हैं. जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम लगभग फाइनल कर दिया गया है. दूसरा नाम अभी सामने नहीं आया है. 

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह चमकौर साहिब के लिए रवाना हुए. यहां वो अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा में माथा टेका.