/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/20/siddhu-15.jpg)
Navjot Singh Sidhu( Photo Credit : न्यूज नेशन)
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने चन्नी को ताकत दी है, जिसका इस्तेमाल पंजाब के लोगों की भलाई के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक अर्से बाद सौंधी खुशबू महक रही है. नए सीएम ने अपना काम शुरू कर दिया है. बिजली का बिल माफ किया जा रहा है और किसानों के मसले भी हल होने शुरू हो गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक अच्छा आदमी अब लोगों के मसलों को हल करेगा.
Rahul Gandhi has created history (by making first Dalit Sikh CM in Punjab). A wonderful person has assumed the office today. He has started working on matters of public interest. All issues including electricity bill waiver will be resolved:State Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/YL6fkA5ZBE
— ANI (@ANI) September 20, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने इतिहास रच दिया है (पंजाब में पहला दलित सिख सीएम बनाकर). एक अद्भुत व्यक्ति ने आज पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने जनहित के मामलों पर काम करना शुरू कर दिया है. बिजली बिल माफी समेत सभी मुद्दों का होगा समाधान.
Source : News Nation Bureau