/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/17/navjot-singh-sidhu-28.jpg)
Navjot singh sidhu( Photo Credit : ANI)
Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ( Former Punjab Cong chief NS Sidhu ) ने किसानों की मांग उठाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार गेहूं की फसल बहुत कम ( shortage of wheat ) पैदा हुई है. जालंधर में बोल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot singh sidhu ) ने कहा कि माछीवाड़ा ( Machhiwara farmers ) के किसानों ने मुझे बताया कि इस बार (गेहूं की) उपज बहुत कम है. उन्होंने मुझसे मुआवजे की मांग उठाने को कहा. रूस-यूक्रेन संकट ( Russia-Ukraine crisis ) से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25-30 फीसदी गेहूं की किल्लत, रेट बढ़ा है.
Justice for farmers... Farmers are biggest shareholders of Indian economy, while they are made to share all losses & the risk factors, they have equal right over the profits as well. Govt shares profits only with a few corporates at poor farmers & small traders expense. pic.twitter.com/IFH34lP9MR
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 17, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार से यह अनुरोध किया था कि इस साल भीषण गर्मी की वजह से गेहूं की पैदावार में भारी कमी आई है, लिहाजा किसानों को किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुआवजे का भुगतान कर दिया जाए. सिद्धू ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं भारत सरकार और पंजाब सरकार से गेहूं पर न्यूनतम 400 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजे की घोषणा करने का आग्रह करता हूं। चूंकि इस वर्ष गर्मी की लहर के कारण उत्पादन 30-50% कम है और वैश्विक गेहूं की कीमतें> 3500 रुपये (पिछले वर्ष की तुलना में 1500 अधिक) हैं। गरीब किसानों की कीमत पर बिचौलियों और सरकार को सारा लाभ क्यों लेना चाहिए..
Source : News Nation Bureau