Advertisment

पंजाब: किसानों के पक्ष में उतरे सिद्धू, बोले- इस बार कम हुई गेहूं की उपज

Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ( Former Punjab Cong chief NS Sidhu ) ने किसानों की मांग उठाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार गेहूं की फसल बहुत कम ( shortage of wheat  ) पैदा हुई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Navjot singh sidhu

Navjot singh sidhu( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ( Former Punjab Cong chief NS Sidhu ) ने किसानों की मांग उठाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार गेहूं की फसल बहुत कम ( shortage of wheat  ) पैदा हुई है. जालंधर में बोल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot singh sidhu ) ने कहा कि माछीवाड़ा ( Machhiwara farmers  ) के किसानों ने मुझे बताया कि इस बार (गेहूं की) उपज बहुत कम है. उन्होंने मुझसे मुआवजे की मांग उठाने को कहा. रूस-यूक्रेन संकट ( Russia-Ukraine crisis ) से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25-30 फीसदी गेहूं की किल्लत, रेट बढ़ा है.

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार से यह अनुरोध किया था कि इस साल भीषण गर्मी की वजह से गेहूं की पैदावार में भारी कमी आई है, लिहाजा किसानों को किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुआवजे का भुगतान कर दिया जाए. सिद्धू ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं भारत सरकार और पंजाब सरकार से गेहूं पर न्यूनतम 400 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजे की घोषणा करने का आग्रह करता हूं। चूंकि इस वर्ष गर्मी की लहर के कारण उत्पादन 30-50% कम है और वैश्विक गेहूं की कीमतें> 3500 रुपये (पिछले वर्ष की तुलना में 1500 अधिक) हैं। गरीब किसानों की कीमत पर बिचौलियों और सरकार को सारा लाभ क्यों लेना चाहिए..

Source : News Nation Bureau

Punjab News Punjab news hindi news navjot singh sidhu latest news updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment