Punjab Crime News: पंजाब में बदमाशों का आतंक, पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Punjab Murder Case: पंजाब से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है.

Punjab Murder Case: पंजाब से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
punjab murder case

punjab murder case Photograph: (social)

Punjab Murder Case: पंजाब के कपूरथला में एक पेट्रोलपंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात को 3 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है. इस घटना के बाद लोग डरे और सहमे हुए हैं. ये सनसनीखेज घटना शनिवार रात कपूरथला-गोइंदवाल रोड पर घटी है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां बदमाशों की पेट्रोल पंप कर्मचारी कुलवंत सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह मामूली कहासुनी थी, लेकिन अचानक एक युवक ने कुलवंत सिंह पर गोली दागी दी और तीनों हमलावर तुरंत मौके से भाग निकले. गोली लगने के बाद कुलवंत सिंह को गंभीर हालत में जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

टीमों का किया गठन

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस वारदात में शामिल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.  अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. फिलहाल, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.

गिरफ्तारी की उठी मांग

इस घटना से स्थानीय लोगों की बीच सनसनी फैल गई है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करती हैं. इधर, इस हत्या के बाद से कुलवंत सिंह के परिवार वालों के बीम मातम पसर गया है. उनके परिजनों ने सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. 

punjab kapurthala news today Punjab News kapurthala news Kapurthala Kapurthala police state News in Hindi
Advertisment