logo-image

कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

पंजाब लोक कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, पटियाला अर्बन से लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर

Updated on: 23 Jan 2022, 02:54 PM

चंडीगढ़:

Punjab Election 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 22 उम्मीदवारों में से दो माझा से, तीन दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं. दूसरी सूची दो दिनों में जारी होने की संभावना है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस वार्ता में पहली लिस्ट की घोषणा की. उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए पीएलसी नेता ने कहा कि इन सभी उम्मीदवारों की मजबूत राजनीतिक साख है और वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने-माने चेहरे हैं. इस पहली सूची में एक महिला उम्मीदवार भी है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी यूपी में 2017 की रणनीति दोहरा समाजवादी पार्टी को रही घेर

शिरोमणि अकाली के पूर्व विधायक और दिवंगत डीजीपी इजहार आलम खान की पत्नी फरजाना आलम खान मालवा क्षेत्र के मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को ही अपने गृह क्षेत्र पटियाला अर्बन से लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी. इस पहली सूची में आठ अन्य जाट सिख हैं. उम्मीदवारों में से चार एससी समुदाय के हैं, तीन ओबीसी समुदाय के हैं, जबकि पांच हिंदू चेहरे हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब लोक कांग्रेस नामक अपने नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा की थी. अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.