पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, जानें क्या होगा नाम?

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( former CM Captain Amarinder Singh ) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( former CM Captain Amarinder Singh ) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Amarinder Singh

Amarinder Singh( Photo Credit : ANI)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( former CM Captain Amarinder Singh ) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके साथ ही कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने पहले ही नई पार्टी के गठन की घोषणा कर दी थी, लेकिन आज यानी मंगलवार को उन्होंने अपनी पार्टी के नाम की भी घोषणा कर दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस ( Punjab Lok Congress ) रखा है.  गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से टकराव के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि कांग्रेस में उनको अपमानित किया जा रहा था.

Advertisment

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उनको सीएम पद से हटाने का प्लान बना रही थी, इसलिए उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया. इस दौरान कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सिद्धू के पाक प्रधानमंत्री और बाजवा से संबंध हैं. इस घटनाक्रम के बाद कैप्टन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी. 

Source : News Nation Bureau

amarinder singh news Amarinder Singh Future Po Navjot Singh Sidhu Vs Captain Amarinder Singh amarinder singh meet amit shah capt-amarinder-singh-vs-navjot-singh-sidhu Navjot Singh Sidhu Vs. Capt. Amarinder Singh captain-amarinder-singh Cap Amarinder Singh
Advertisment