/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/02/punjab-62.jpg)
punjab( Photo Credit : social media)
पंजाब के अमृतसर में दो साल की एक बच्ची और उसके पिता बाल-बाल बच गए. जब वे दोनों सामान लेने के लिए घर से बाहर निकले तो सामने ही बालकनी से लेंटर टूट कर गिर गया. एक सेकंड से भी कम समय में दोनों पीछे हट गए, नहीं तो उनकी जान चली जाती. स्थानीय सड़क निवासियों ने क्षतिग्रस्त मकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे मकबूलपुरा में हुई. नितिनजीत सिंह अटवाल ने कहा कि घर की हालत बहुत खराब है. इलाके में रहने वाली दो साल की बच्ची अपने पिता के साथ सड़क पर गई थी. मोड़ पर लड़की ने अपने पिता का हाथ छुड़ाया और आगे की ओर भागी लेकिन पिता ने अचानक उसे पीछे खींच लिया. इसी दौरान लेंटर बालकनी से सीधे सड़क पर गिर गया.
कंधे और पीठ में चोट
1 सेकंड से भी कम का अंतर था, नहीं तो सारा कूड़ा लड़की और उसके पिता पर गिर जाता. अगर ऐसा होता तो दोनों की जान खतरे में पड़ सकती थी. एक भारी पत्थर लड़की की पीठ पर गिरा और एक मोटा पत्थर पिता के कंधे पर लगा. इसके अलावा हाथ पर भी चोटें आई हैं.
Source : News Nation Bureau